Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गये।
 15 killed in road accident in Uttar Pradesh's Barabanki
Image courtesy : NDTV

बाराबंकी (उप्र) : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पहले इस हादसे में बस सवार नौ लोगों की मौत की जानकारी मिली थी लेकिन उपचार के दौरान छह और लोगों की मौत के बाद संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नही हो पायी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कुर्सी देवा रोड से दिल्ली से बहराइच जा रही एक वॉल्वो बस के सामने अचानक एक गाय आ जाने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 70 यात्री सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 27 अन्य घायल हो गये थे जहां इलाज के दौरान छह और लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है जबकि 11 घायल लोगों का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में और चार का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इसके अलावा शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

योगी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest