बुंदेलखंड और मध्य यूपी में भारी बारिश से 7 बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
गुरुवार को बुंदेलखंड और मध्य यूपी में भारी बारिश और बिजली की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा इटावा में 10 लोगों की जान चली गई जबकि झांसी, हरदोई, हमीरपुर, कानपुर नगर व देहात में एक-एक, उन्नाव में दो और बांदा में तीन लोग बारिश की भेंट चढ़ गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश इटावा में पिछले तीन दिनों में लगातार बारिश के बाद दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इटावा के अलावा फिरोजाबाद और बलरामपुर समेत कुछ अन्य जिलों से भी मौत की ख़बर है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।