बात बोलेगी : कोरोना काल में बेपर्दा हुई मीडिया की गंदगी
कोरोना संकट और लॉकडाउन ने सिस्टम की तमाम गड़बड़ियों और गंदगियों को उघाड़ दिया है। ऐसा सिर्फ़ भारत के संदर्भ में ही नहीं बल्कि विश्व भर के संदर्भ में कहा जा सकता है। आप कह सकते हैं कि अच्छाइयां भी बाहर आई हैं, लेकिन व्यवस्थाओं में जो जन-विरोधी गड़बड़ियां हैं—वे पूरी विकास यात्रा पर गंभीर सवाल उठा रही हैं। मीडिया क्षेत्र भी पूरी तरह से उघड़ गया है। पर्देदारी तो पहले भी नहीं थी, लेकिन भीतर की संडांध को, ज़ी न्यूज प्रकरण ने सामने उड़ेल दिया है। बात सिर्फ़ इतनी नहीं है कि ज़ी न्यूज में कितने लोग कोरोना से पीड़ित हुए, कैसे हुए और क्या इसे बढ़ने से रोका जा सकता था या नहीं---बात यह है कि सुधीर चौधरी जैसे पत्रकार किस मानसिकता के तहत यह दावा करते हैं कि कोरोना हुआ तो क्या हुआ, हमारे लोग युद्ध में डटे हुए हैं। जब सुधीर चौधरी का एक सहयोगी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, जो कि कहीं से भी अपराध नहीं हैं, तो सुधीर उसकी और संस्थान के बाकी लोगों को बचाने की बजाय क्या झूठी शान से दावा करते हैं----
जो लोग इंफेक्टेड हैं वे काम पर आए क्योंकि वे प्रतिबद्ध प्रोफेशनल हैं
ये जो तथाकथित मर्दानगी है, यह राजनीतिक व्यवस्था की मर्दानगी भरी भाषा की नकल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तकरीबन तमाम मुख्यमंत्री इसी तरह झूठी मर्दानगी का दंभ भरते दिखाई देते हैं—हमने इतना नियंत्रण कर लिया, हमने यह कर लिया....थाली बजाकर, ताली बजाकर कोरोना भगाएंगे....इसी मानसिकता को सुधीर चौधरी अपने ट्वीट में परिलक्षित करते हैं। उसी तरह के युद्धोन्माद की बदबू आती है जो कोरोना से हमारी लड़ाई को जंग बताने, उससे लड़ने वालों, काम करने वालों को योद्धा की क्षेणी में रखा जाता है। इसे ही सुधीर चौधरी –ज़ी वॉरियर्स कहते हैं। लिहाजा वह मान के चलते हैं कि युद्ध में तो सिपाहियों को तमाम कष्ट उठाने ही होंगे। वे इसी अहम में कहते हैं...
–मैं कल से ये सुनना नहीं चाहता कि किसी को बुखार आ रहा है, खांसी आ रही है...(न्यूजलान्ड्री)
अब देखिए होता क्या है, जब ज़ी न्यूज के 28-30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं, तो प्रबंधन पर्दा डालने का काम करता है, निम्न स्तर का व्यवहार करता है। ये ख़बर बाहर आने के बाद जैसे कि हमें उम्मीद थी, नौकरी बचाने के चक्कर में कार्यरत लोग ज़ी प्रबंधन के पक्ष में बैटिंग कर रहे हैं। और, मीडिया घरानों में जिस तरह से दिहाड़ी मजदूरी पर पत्रकार काम कर रहे हैं, उसमें इससे अधिक की अपेक्षा करना बेवकूफ़ी होगी।
ज़ी न्यूज़ का यह प्रकरण मीडिया क्षेत्र में जो सडांध हैं, उसका महज एक बहुत छोटा हिस्सा उजागर करता है, अंग्रेजी में इसे कहते है—Tip of iceberg . हर जगह आलम यही है। तकरीबन हर जगह छंटनी हो रही है, तनख्वाह काटी जा रही है, बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा रहा है। जितना बड़ा मीडिया संस्थान है, उतनी ही बड़ी गाज उसके पत्रकारों-कर्मचारियों पर पड़ी है।
बड़े-बड़े मीडिया संस्थान जिनका मुनाफा अपरंपार है, वे अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के 40-50 दिन के भीतर ही ठिकाने लगाना शुरू कर देते हैं। वेतन में कटौती तो मानो इस समय सर्वमान्य सिद्धांत ही हो गया है। पत्रकार बंधु भी इसे स्वीकार कर रहे हैं, यह संतोष करके कि चलो कम से कम नौकरी तो नहीं गई। मंदी के इस दौर में नौकरी को बचाने के लिए मीडियाकर्मी क्या क्या करने को तैयार इस पर चर्चा करना बेकार है, क्योंकि इससे जो विक्टिम यानी पीड़ित है, उसे ही दोष देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
और कितने लोगों की अभी तक नौकरी गई है, यह भी अभी नहीं पता चल पाएगा, क्योंकि चुपचाप इस्तीफे पर हस्ताक्षर लिये जा रहे हैं। तमाम नियमों का उल्लंघन करते हुए, एक ई-मेल या फोन-वीडियो कॉल के जरिए पत्रकारों को बताया जा रहा है कि उन्हें हटा दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने केरल के अपने तीन एडिशन बंद कर दिये हैं, 13 कर्मियों को निकाल दिया। दिल्ली-एनसीआर में भी बड़े पैमाने पर पत्रकारों की नौकरी गई है। कोरोना-लॉकडाउन की आड़ में तमाम मुनाफे में डूबे हुए मीडिया घराने, अपने बैनर तले विश्वविद्यालय और रियल एस्टेट चलाने वाले समूह मीडियाकर्मियों की छुट्टी कर रहे हैं।
संकट कितना गहरा है, इसकी खूनी आहट पत्रकार साथियों की आत्महत्या की खबरें दे रही हैं। हिंदी ख़बर न्यूज चैनल के कैमरामैन सतेंद्र ने 16 मई को आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्हें लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा था और परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था। उनकी पत्नी बीमार थी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसी तरह की हृदयविदारक खबर महाराष्ट्र के नागपुर से आई, तरुण भारत के पत्रकार दिलीप दुपारे ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। ऐसे अनगिनत वाकये हो रहे हैं।
दिल्ली में जिन संस्थानों में मैं खुद काम कर चुकी हूं वहां के पत्रकार मित्र भी बता रहे हैं कि जनवरी के बाद से तनख्वाह नहीं मिल रही है। इनमें से बहुतों के लिए घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है। दिक्कत यह है कि मीडिया में मीडियाकर्मियों की दशा-दिशा पर कोई चर्चा नहीं होती। कई संगठन इसके खिलाफ अदालत गए हैं और मांग की है कि इस अवधि में जो लोग नौकरी से निकाले गए या जिनके इस्तीफे हुए हैं, वे सब निरस्त किए जाएं। अब अदालतों का हाल तो हमें पता ही है, लिहाजा कब उनकी नज़रे-इनायत होंगी, ये मी-लॉर्ड ही सिर्फ जानते होंगे !
मीडिया क्षेत्र अंदर से तो लिजलिजाहट से भरा ही है, उसका आभास कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान हुई कवरेज से हो जाता है। वे किस तरह से सत्ता के एजेंडे से लेकर दक्षिणपंथी सोच को पूरे बैंड बाजे के साथ आगे बढ़ाते हैं, इसका शर्मनाक उदाहरण हमारे सामने है। चाहे वह कोरोना संकट की ढाल बनाकर मुसलमानों को दुश्मन नंबर वन घोषित करने की होड़ हो या फिर प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वाला बताने का तमाशा—इसने तमाम मीडिया घरानों का जनविरोधी-धर्मनिरपेक्ष विरोधी चेहरा बेनकाब किया। कोरोना ने भारतीय लोकतंत्र के जो बाकी खतरे उजागर किए उसमें से मीडिया का इस तरह का पतन भी शामिल है।
कोरोना और लॉकडाउन के दौरान अनगिनत पत्रकार तमाम जोख़िम उठाकर सच को सामने ला रहे हैं। ऐसे पत्रकारों पर जब हमला होता है तब कोई अर्णब गोस्वामी प्रेस की आज़ादी की बात नहीं करता और न ही कोई सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। और ऐसे में जो पत्रकार सही रिपोर्ट करते हैं, पत्रकारिता का धर्म निभाते हैं, उनके ऊपर केस बनाए जाते हैं, फंसाया जाता है, उन्हें डराया-धमकाया जाता है। उत्तर प्रदेश के तो क्या ही कहने, राशन किट में कथित गड़बड़ी को उजागर करने वाले पत्रकार रविंद्र सक्सेना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविंद्र सक्सेना ने क्वारंटाइन सेंटर में मिलने वाली राशन किट में गड़बड़ी को उजागर किया था। उन पर हरिजन एक्ट, आपदा प्रबंधन और लॉकडाउन उल्लंघन जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भी सरकार की ख़ामियों को उजागर करने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। छह पत्रकारों पर पिछले दो महीने में 14 एफआईआर दर्ज की गई है। ये सारे पत्रकार कोरोना संकट में राहत कार्य की खामियों को उजागर कर रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी सैनी पर प्रवासी मजदूरों की बदहाली पर 29 मार्च को फेसबुक लाइव–मंडी लाइव—करने पर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह से पत्रकार ओम शर्मा पर सोलन जिले के बद्दी इलाके में प्रवासी मजदूरों की दयनीय स्थिति दिखाने पर केस दर्ज किया।
यह स्थिति कमोवेश हर जगह मौजद हैं। इससे समझना, स्वीकार करना बेहद ज़रूरी है, ताकि इसका समाधान ढूंढा जा सके।
(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।