Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

होली पर बनारस में मुस्लिम परिवार के हाथ की बनी पगड़ी पहनते हैं बाबा भोलेनाथ

"कोई भी हिन्दू-मुस्लिम नहीं चाहता है, सब लोग दो वक्त की रोज़ी-रोटी चाहते हैं और कुछ नहीं। कुछ राजनीतिक लोग हैं जो अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं, वही लोग लड़ाई लगाते हैं।"
मोहम्मद ग्यासुद्दीन

बनारस (वाराणसी) : "हम भोलेनाथ की सेवा करते हैं। हम हिन्दू मुसलमान को अलग नहीं मानते हैं, सब हमारा खूनी रिश्ता है, जो लोग बोलते हैं गंगा-जमुनी, गंगा-जमुनी... लेकिन लोग उसे साबित नहीं कर सकते, हम उसको कुछ इस तरह साबित करते हैं कि, हिन्दू मुसलनाम का खूनी रिश्ता है।"

ये कहना है काशी विश्वनाथ मंदिर के बाबा भोलेनाथ के लिए शाही पगड़ी बनाने वाले 63 साल के मोहम्मद ग्यासुद्दीन का। मोहम्मद ग्यासुद्दीन वाराणसी के लल्लापुर क्षेत्र के उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो बाबा भोलेनाथ के लिए हर साल पगड़ी बनाता है। होली के मौके पर रंग एकादशी पर यह पगड़ी बाबा भोलेनाथ को पहनाई जाती है।

ग्यासुद्दीन बताते हैं कि, 'भोलेनाथ को पहली पगड़ी मेरे परदादा के दादा छेदी हाजी ने बनाई थी। आज ये हमारी पाँचवीं पुश्त है, जो बाबा भोलेनाथ के लिए पगड़ी बनाते हैं। इस पगड़ी को शाही पगड़ी या अकबरी पगड़ी भी कहते हैं।'

image t.JPG

कितनी है पगड़ी की लागत

आज के करीब 25 साल पहले जब मैंने पहली बार बाबा भोलेनाथ के लिए पगड़ी बनाई थी तो उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना खुशनसीब हूँ। हालांकि उसके पहले भी काम करता था मैं, लेकिन जब सारा काम खुद पर आया तो वो एहसास बिलकुल अलग था। पगड़ी के दाम के बारे में ग्यासुद्दीन बताते हैं कि, '25 साल पहले बाबा भोलेनाथ को चढ़ाई जाने वाली पगड़ी लगभग पाँच सौ रुपये में बनकर तैयार होती थी। मुझे इस काम को संभालने से पहले कितने में बनती थी ये मुझे नहीं मालूम, क्योंकि तब सबकुछ अब्बू के हाथ में था।

वर्तमान समय में भोलेनाथ को चढ़ाई जाने वाली पगड़ी की लागत के बारे में पूछने पर ग्यासुद्दीन साफ-साफ मना कर देते हैं। हालांकि कई बार पूछने पर ग्यासुद्दीन कहते हैं कि, 'तब से अब तक महंगाई बहुत बढ़ी है, उसी तरह से पगड़ी के लागत में फर्क आया है, करीब दस गुना ज्यादा की लागत से भोलेनाथ की पगड़ी तैयार होती है।’

किन-किन चीजों से बनती है पगड़ी

ग्यासुद्दीन बताते हैं कि, 'पगड़ी बनाने के लिए, रेशम का कपड़ा, स्टोन, मोती, पंख दफ्ती... कई चीजें लगती हैं पगड़ी को बनाने में। क्योंकि हमारे यहाँ हर तरह की पगड़ी बनाई जाती है, शादी में दूल्हे के लिए, मौलाना के लिए टोपी, बच्चों के लिए टोपी तो कई बार अलग-अलग चीजों में कुछ अलग-अलग मेटेरियल भी हो जाता है।'

हाँ! भोलेनाथ ईश्वर हैं, और भगवान को चढ़ाई जाने वाली पगड़ी को बनाने के लिए ज्यादा एहतियात बरतना पड़ता है, साफ-सफाई का, जगह का, सामान की क्वालिटी का, बनाने वालों का साफ-पाक होना। हालांकि हम इन चीजों का ख्याल हमेशा ही रखते हैं लेकिन भोलेनाथ के लिए बनाई जाने वाली पगड़ी के लिए ज्यादा रखते हैं। पगड़ी बनाना कैसे सीखा?... ये सवाल पूछने पर ग्यासुद्दीन कहते हैं कि, 'जैसे मछली के बच्चों को कोई तैरना नहीं सिखाता है वैसे ही पगड़ी बनाना नहीं सीखना पड़ता।'

t 3_0.JPG

पूरा परिवार मिलकर करता है मदद

ग्यासुद्दीन के परिवार में कुल ग्यारह लोग हैं, ग्यासुद्दीन और उनकी पत्नी के अलावा छह लड़कियां और तीन बेटे हैं। सभी बच्चे इंटर तक पढ़ाई किए हैं, कुछ लोगों की शादी हो गई है, कुछ की नहीं हुई है। ग्यासुद्दीन की पत्नी अमीना बानों बताती हैं कि, 'हम सब मिलकर पगड़ी बनाते हैं, कुछ लोग कपड़ा काटते हैं, कुछ लोग सिलाई करते हैं, कुछ लोग स्टोन लगाने का काम करते हैं।' अमीना की बेटी पगड़ी बनाने में मदद करने के अलावा छोटे-छोटे थैले भी बनाती हैं।

मुझे गर्व है कि मेरे यहाँ भगवान के लिए पगड़ी बनाई जाती है

अपनी घर में रखी हुई पगड़ियों को देखते हुए ग्यासुद्दीन कहते हैं कि, 'हमें गर्व है कि हमारे यहाँ भोलेनाथ की पगड़ी बनाई जाती है। हमें और हमारे परिवार को इस लायक समझा गया। भोलेनाथ काशी के राजा हैं, काशी के राजा मतलब विश्व के राजा। विश्व के राजा का पगड़ी हमारे यहाँ बन रही है, ये हमारे लिए फख्र की बात है।

कोई लड़ाई नहीं चाहता, सब रोज़ी चाहते हैं

देश में हो रही जगह-जगह हिंसा और हिन्दू मुसलमान के बारे में बात करते हुए ग्यासुद्दीन कहते हैं कि, 'अगर गंगा-जमुनी तहज़ीब नाम पड़ा है तो इसका मतलब कि ये तहज़ीब रही होगी। लेकिन आज जो देश की हालत है बहुत ही खराब है, कौन है जो लड़ाई करना चाह रहा है, कौन है जो आग लगाना चाह रहा है, कौन है जो दंगा करना चाह रहा है, कोई नहीं! कोई भी हिन्दू-मुस्लिम नहीं चाहता है, सब लोग दो वक्त की रोज़ी-रोटी चाहते हैं और कुछ नहीं। कुछ राजनीतिक लोग हैं जो अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं, वही लोग लड़ाई लगाते हैं।'

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे बवाल के बारे में पूछने पर ग्यासुद्दीन कहते हैं कि, 'जो भी हो रहा है गलत हो रहा है, दूसरे के धर्मों को भी इज्जत देना चाहिए।' कुछ अनावश्यक लोग हैं, राजनीतिक लोग, जिनको और कोई काम नहीं है तो वो यही काम कर रहे हैं, लेकिन जो भी कर रहे हैं, गलत कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest