बिहारः कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ी, मंत्री-विधायक भी संक्रमित
बिहार में कोरोना के बढ़ते ममले ने चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। एक तरफ जहां मंगवार की शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोविड-19 के 16906 नए पॉजिटिव केस मिले और इस अवधि में 45 लोगों की मौत हो गई वहीं बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।
राज्य में भी एक दिन में ही 436 नए कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं। यहां उनकी संख्या 192 बताई जा रही है। इन मरीजों में चार डॉक्टर भी शामिल हैं। साथ ही राज्य के कुछ मंत्रियों के भी संक्रमित होने की सूचना है। कुल मिलाकर देखें तो पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1312 तक पहुंच गयी है। मंगलवार को पटना एम्स में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई जिससे लोगों में एक बार फिर से डर बढ़ने लगा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2344 हो गई है। राजधानी पटना के अलावा भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया व पूर्णिया में 12-12, बेगुसराय में 11, बांका व मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में 9, सीवान और औरंगाबाद में 8-8 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
हालांकि, राज्य के लिए राहत की बात यही है कि अभी कोरोना संक्रमण दर सिर्फ 0.34 प्रतिशत है। जबकि पटना में संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है। अब यह आंकड़ा 2.85 प्रतिशत पहंच गया है। इसके बाद बांका में 4.32 और बेगुसराय में 1.48 प्रतिशत कोरोना संक्रमण दर है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बढ़ते खतरे की स्थिति यह है कि बिहार सरकार के छह मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। कुछ विधायक भी इसकी चपेट में हैं। जिन मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जयंत राज और मंत्री विजय चौधरी शामिल हैं। सभी अपने आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं।
ज्ञात हो कि पटना में जेल आईजी अमृत राज समेत चार नए संक्रमितों को पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां बीते तीन दिनों से भर्ती समस्तीपुर के एक मरीज ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। एम्स के कोविड वार्ड में अभी 17 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को पीएमसीएच में दो डॉक्टर, एक मेडिकल छात्रा समेत 23 पॉजिटिव पाए गए। एनएमसीच में भी चार डॉक्टर और स्टाफ का एक सदस्य संक्रमित मिला है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक एक महीने के लिए बढ़ा दी है। अब कार्यालयों में 12 अगस्त तक बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी नहीं होगी।
बता दें कि राज्य में दो वर्ष बाद कांवर यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार का कदम उठा रहा है। विभाग ने उन मार्गों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है जिस मार्ग से श्रद्धालु गुजरेंगे। ध्यान रहे कि कांवर यात्रा आधिकारिक रूप से 14 जुलाई से शुरू हो रही है। यह यात्रा महीने भर चलेगी। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर स्थित बाबा धाम जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।