Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

किसान चंदन राय का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनका 10 एकड़ खेत तैयार है। रोज़ सुबह के पांच बजे से खाद की दुकान पर लाइन लगने को मजबूर है। लेकिन खाद नहीं मिलती है। खेती नहीं होगी तो क्या खाएंगे?…
Fertilizers
फ़ोटो साभार: हिंदुस्तान

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक में खाद न मिलने से परेशान चंदन राय नाम के एक किसान ने आत्मदाह करने की कोशिश की। पिछले कई हफ्तों से पूरे बिहार के किसान खाद की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसकी उपलब्धता न होने के चलते गेहूं समेत अन्य रबी फसल की बुआई नहीं हो पा रही है। पहले खेतों में बाढ़ के पानी के चलते समय पर खेत तैयार नहीं हो पाया और अब किसानों को खाद के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अररिया में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने हांसा-पूर्णिया मार्ग को गुणवंती मिल चौक और विजय चौक पर सड़क जाम कर हंगामा किया और हांसा पूर्णिया मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम रखा।

किसानों का कहना है कि गुरूवार की सुबह एक ट्रैक्टर पर करीब दो सौ बोरी खाद आई। जिसे विजय पर पकड़ लिया गया। किसानों का कहना था कि लाई गई खाद को यहीं पर किसानों में बांट दिया जाय लेकिन बीएओ खाद नहीं बंटवा रहे थे जिसको लेकर किसानों का गुस्सा भड़क उठा।

किसान इतने आक्रोशित हो उठे की एक किसान पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। हालांकि शरीर पर पेट्रोल छिड़कने के दौरान ही बौसीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने उस किसान से माचिस छीन ली। वहीं जाम कर रहे किसानों ने कहा कि बीएओ और दुकानदार मिलकर खाद की कालाबाजारी करते है। खाद दुकानदार रात के अंधेरे में 1800 रुपये में ब्लैक से खाद बेचता है। हमलोग खाद लेने जाते है तो दुकानदार कहता है कि खाद नहीं है। किसानों का कहना है कि विरोध करने पर बीएओ और खाद दुकानदार केस करने की धमकी देता है।

आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान चंदन राय ने अखबार से कहा कि पिछले 15 दिनों से उनका 10 एकड़ खेत तैयार है। रोज सुबह के पांच बजे से रानीगंज में खाद दुकान के आगे लाइन लगने को मजबूर है। लेकिन खाद नहीं मिलती है। खेती नहीं होगी तो क्या खाएंगे।

बौसीं के बीएओ गणेश सिंह ने कहा कि डीएपी खाद का आवंटन कम आ रहा है। इसके कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। जितना आवंटन आता है वह किसानों में बांट दिया जाता है।

बिहार में खाद की कमी को स्वीकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब एक सप्ताह पहले कहा था कि एक सप्ताह के भीतर खाद की समस्या समाप्त हो जाएगी लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी किसान इसकी कमी से जूझ रहे है। उन्होंने कहा था केंद्र सरकार से इस बाबत बात की गई है। जल्द ही राज्य में खाद आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि नवंबर और दिसंबर महीने में किसानों को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि इस समय रबी की फसल की बुआई होती है।

खाद न मिलने से परेशान किसान एक जिले से दूसरे जिले का चक्कर काट रहे हैं ताकि देर से ही सही फसलों की बुआई हो सके। इतना ही नहीं यूपी के सीमावर्ती जिले में रह रहे किसान खाद के लिए यूपी का रूख कर रहे हैं। जब इन किसानों को स्थानीय स्तर पर डीएपी समेत अन्य खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई तो उन्होंने अधिक कीमत पर इसे खरीदने के लिए यूपी का सहारा लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खरीफ मौसम में बक्सर जिले का जो लक्ष्य है उसके अनुपात में इस जिले को अब तक पच्चीस प्रतिशत भी खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है। यहां के किसान गेहूं समेत अन्य खरीफ फसलों की बुवाई को लेकर यूपी से ब्लैक में खाद खरीदने को विवश हैं।

बिहार में खाद की कमी को लेकर विपक्ष ने कई बार सरकार पर निशाना साधा और प्रदर्शन किया है। पिछले महीने किसानों को खाद की किल्लत और खाद की कालाबाजारी को लेकर समस्तीपुर में माकपा और जनौस ने संयुक्त रूप से सिघियाघाट बाजार के मुख्य चौक पर रोसड़ा-समस्तीपुर पथ जाम कर सरकार के प्रति नाराजगी जताई थी। सभा को संबोधित करते हुए विभूतीपुर के माकपा विधायक अजय कुमार ने कहा था कि पूरे विभूतीपुर सहित जिला भर के किसानों ने अपने खेत को जोत कर तैयार कर रखा है लेकिन एनपीए और डीएपी नहीं मिलने के चलते इनकी खेती नहीं हो पा रही है।

उधर इस महीने की शुरूआत में खाद संकट को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। मनोझ झा ने कहा था कि सरकार बोलती तो जरूर है लेकिन कुछ करती नहीं है। उन्होंने कहा कि जब किसानों को उनकी फसल के लिए खाद नहीं मिलेगी तो वो खेती कैसे करेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest