Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्लीः दिवाली की रात 200 से ज़्यादा आग लगने की घटनाएं हुईं, पिछले साल के मुक़ाबले हुई वृद्धि

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि इस बार दिवाली की रात 12 बजे तक 201 कॉल उन्हें मिली हैं। वहीं रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक कुल 63 कॉल दमकल को मिली हैं।
fire
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : TOI

दिवाली की रात राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाक़ों से आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, पहले से ही मुस्तैद फायर बिग्रेड की टीम ने समय रहते आग की लपटों पर काबू पा लिया जिसकी वजह से आग लगने की घटनाओं में बड़ा नुक़सान नहीं हुआ।

दिवाली के मौक़ै पर इस बार दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में 25 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 में जहां दिवाली पर रात 12 बजे तक आग लगने की 152 घटनाएं हुई थी तो वहीं वर्ष 2022 में आग लगने की 201 कॉल रात 12 बजे तक दमकल विभाग को मिली हैं। इनमें प्रशांत विहार के एक रेस्तरां और नरेला की दो फैक्ट्री में आग लगने की बड़ी घटनाएं थी। इन दोनों ही जगह पर आग को काबू पाने में दमकल को 2 घंटे से ज़्यादा का समय लगा।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि इस बार दिवाली की रात 12 बजे तक 201 कॉल उन्हें मिली हैं। वहीं रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक कुल 63 कॉल दमकल को मिली हैं। वर्ष 2021 में रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक आग लगने की 42 घटनाएं हुई थी। इन कॉल पर पहुंचकर दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाया गया। किसी भी घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़ ग्रेटर नोएडा स्थित एक रिहायशी सोसायटी के अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग गौर सिटी 2 इलाक़े में स्थित वेदांतम सोसायटी के एक प्लैट में लगी थी। बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित इस सोसायटी के फ्लैट में आग लगने की ख़बर मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा, 'हमें रात करीब 10.05 मिनट पर जानकारी मिली कि वेदांतम सोसायटी में स्थित टावर बी2 के 17वें फ्लोर पर आग लग गई है। जल्दी ही आग 18वीं मंजिल पर भी पहुंच गई थी। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची थी। क़रीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।' इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

हालांकि, यह आग कैसे लगी थी इसका पता नहीं चल सका है। बता दें कि सोमवार को पूरे देश में दीपावली पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान देश के कई हिस्सों आग लगने की अलग-अलग घटनाएं भी हुईं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद वहां फायर ब्रिगेड की 10 टीमें पहुंची थीं। अधिकारियों के मुताबिक, इस आग में फैक्ट्री के अंदर 4 लोग फंस गये थे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन सभी को वहां से बाहर निकाला।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest