दिल्ली दंगे: " हमें अमन और इंसाफ चाहिए"
दंगे इंसान को हमेशा के लिए तबाह कर देते हैं। जान-माल के नुकसान के साथ आमदनी का जरिया ख़त्म हो जाता है। न्यूज़क्लिक ने कुछ ऐसे परिवारों से बात की जिनके घरों में कमाने वाले लोगो की जान चली गई।कुछ चोटिल हैं जो आने वाले कुछ महीनों तक काम नहीं कर पाएंगे। दंगो के बाद इन्हे समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिली जिससे इनकी परेशानी और बढ़ी है। इनमे से कुछ वे परिवार भी है जिनके लोग उस वीडियो में नज़र आ रहे हैं जहाँ पुलिस उन्हें मार कर राष्ट्रगान गाने को मज़बूर कर रही है। इन परिवारों की बस यही मांग है कि उन्हें इंसाफ मिले और शहर में अमन शांति हो।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।