Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्य प्रदेश: अपनी बर्बादी का तमाशा देखने को मजबूर राजगढ़ के किसान

मध्य प्रदेश सरकार 1375 करोड़ की एक वृहद सिंचाई परियोजना शुरू करने जा रही है। सरकार द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि यहां खेती के लिए भरपूर पानी नहीं है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यहां सिंचाई के लिए इतना पानी है कि वे यहां साल में तीन फसल ले पा रहे हैं।
mp farmer

मध्यप्रदेश सरकार की एक वृहद सिंचाई परियोजना का राजगढ़ ज़िले के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ये भारत के वे लोग हैं, जो अपनी बर्बादी का तमाशा अपनी आंखों से देखने को मजबूर हैं। ये वे लोग हैं, जिनकी खेतों में खड़ी फसल पर जेसीबी चलाई जा रही है। न पंचायत से और न गांव वालों से सहमति ली गई। मध्य प्रदेश सरकार 1375 करोड़ की एक वृहद सिंचाई परियोजना यहां से शुरू करने जा रही है। सरकार द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि यहां खेती के लिए भरपूर पानी नहीं है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यहां सिंचाई के लिए इतना पानी है कि वे यहां साल में तीन फसल ले पा रहे हैं-सोयाबीन, मूंग और गेहूं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन पर एक एकड़ में करीब 25 कुंतल गेहूं का पैदावार होता है। राजगढ़ जिले के सुठालिया विकासखंड के तत्कालीन भाजपा विधायक ने इस सिंचाई परियोजना के काम को आगे बढ़ाया। हालांकि अब वे विधायक नहीं हैं फिर भी पार्वती नदी पर इस परियोजना को स्वीकृति दे दी। पीढ़ियों से रह रहे यहां के किसान अब विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर हैं। लोकतांत्रिक गणराज्य का यह कौन सा रूप सरकार का है। लोगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, इसे कतई लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं कहा जा सकता। इस सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 41 गांवों की लगभग 4330 हेक्टेयर भूमि डूब में जा रही है। लोग ही नहीं एक पूरी संस्कृति विस्थापित हो रही है। 

दरअसल इस वृहद सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन, जल संसाधन विभाग, मंत्रालय ने 1375 करोड़ रुपए, 24 लाख , 42 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचाई के लिए यूएसआर 2017 में प्रदान की गई है। उस वक्त भाजपा के नारायण सिंह पवार यहां के विधायक थे। योजना के अन्तर्गत मुख्य बांध का निर्माण ग्राम-बैराड़ तहसील-सुठालिया, जिला राजगढ़ एवं ग्राम ख़ैराड़, तहसील- मधुसूदनगढ़, जिला गुना के मध्य पार्वती नदी पर कराया जाना है।

परियोजना के अंतर्गत 41 गांवों की लगभग 4330 हेक्टेयर भूमि डूब से प्रभावित हो रही है। राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील के 25 गांवों की लगभग 2385 हेक्टेयर निजी भूमि, गुना जिले की मकसूदनगढ़ तहसील के 8 गांवों की लगभग 739 हेक्टेयर निजी भूमि एवं भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के 8 गांवों की लगभग 266 हेक्टेयर निजी भूमि डूब प्रभावित हो रही है। प्रभावित गांवों के अंतर्गत राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील के 2 गांवों गुर्जर खेड़ी खुर्द एवं गुर्जरखेड़ी कलां एवं गुना जिले की मकसूदनगढ़ तहसील के  एक गांव रघुनाथपुरा पूरी तरह डूब प्रभावित हो रहे हैं।

वर्तमान में भूमि अर्जन, पुनर्वासन ,पुनर्व्यवस्थापन में प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 अंतर्गत राजगढ़ जिले के 13 गांवों की धारा 19 का राजपत्र में प्रकाशन, गुना जिले के 2 गांवों की धारा 11 का राजपत्र में प्रकाशन एवं भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के  5 गांवों की धारा 11 का राजपत्र में प्रकाशन पूरा हो चुका है गांवों में भू-अर्जन के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सिंचित जमीन के मुआवजे से संतुष्ट नहीं किसान

चूंकि यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हैं। इसलिए उन्होंने डूब में आ रहे परिवारों की समस्याओं को लेकर प्रभावित किसानों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए समय मांगा, अनेक पत्र भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे। लेकिन न तो पत्रों का जवाब आया और न ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलने का समय दिया। दिग्विजय को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। फिर भी समस्या का हल नहीं निकला।

दिग्विजय सिंह का कहना है कि किसानों को उनकी जमीन का जो मुआवजा दिया जा रहा, वह बहुत कम है। जमीन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डूब प्रभावित गांवों के किसानों को कलेक्टर गाइड लाइन वर्ष 2020 के अनुसार सिंचित भूमि की न्यूनतम दें 4 लाख आठ हजार प्रति हेक्टेयर एवं अधिकतम दर 5 लाख, 20 हजार प्रति हेक्टेयर है तथा असिंचित भूमि की न्यूनतम दर 2 लाख आठ हजार प्रति हेक्टेयर एवं अधिकतम दर 2 लाख 88 हजार प्रति हेक्टेयर है। इसी तरह भोपाल जिले के डूब प्रभावित गांवों के अंतर्गत कलेक्टर गाइडलाइन वर्ष 2020-21 के  अनुसार सिंचित भूमि की न्यूनतम दर 5 लाख साठ हजार प्रति हेक्टेयर एवं अधिकतम दर 10 लाख 40 हजार प्रति हेक्टेयर है तथा असिंचित भूमि की न्यूनतम दर 3 लाख साठ हजार प्रति हेक्टेयर अधिकतम दर 6 लाख 40 हजार प्रति हेक्टेयर है।

राजगढ़ जिले में डूब प्रभावित गांवों के अंतर्गत सिंचित भूमि की औसत दर 4 लाख 43 हजार प्रति हेक्टेयर एवं असिंचित भूमि की औसत दर 5 लाख 76 हजार प्रति हेक्टेयर एवं असिंचित भूमि की  औसत दर दो लाख 88 हजार प्रति हेक्टेयर एवं असिंचित भूमि की औसत दर 3 लाख 92 हजार प्रति हेक्टेयर संबंधित जिला कलेक्टर गाइड लाइन वर्ष 2020-21 के अनुसार है।

जमीन की उपज को देखते हुए यह भुगतान और पुनर्वास के लिए बहुत कम है। जब कोरोना संक्रमण के दौरान सारे व्यवसाय ठप्प पड़ गए थे, तब देश में कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसने लोगों को सहारा दिया। 

साल भर पहले 6 लाख रुपए बीघा में जमीन खरीदी, सरकार दे रही 2.5 लाख

सुठालिया गुर्जर खेड़ी गांव के किसान चंदू गुर्जर बताते हैं कि सदियों से उनका परिवार यहां रह रहे हैं। पिछले साल ही उनके परिवार ने दो बीघा जमीन प्रति बीघा 6 लाख रुपए में खरीदी थी। अब सरकार उसका ढाई लाख दे रही है। चंदू ने बताया उसका परिवार इतना बड़ा है कि कुल मिलाकर इस गांव में 200 बीघा जमीन अकेले उन्हीं लोगों की है। इतना बड़ा खानदान उजड़ कर अब एक जगह पर तो बस नहीं सकता। सब बिखर जाएंगे। सुख-दुख, बेटियों की शादी, संस्कार आदि में पूरा परिवार का एक साथ, एक जगह इकट्ठा होना  अब मुश्किल हो जाएगा। ऐसा कभी नहीं सोचा था। अब रोटी-बेटी का जीवंत संपर्क कैसे बचा पाएंगे।

गुर्जर खेड़ी में 125 घर हैं। यहां के सभी किसान साल में तीन फसल बड़े आराम से लेते हैं। चंदू ने कहा कि अगर बांध तीन मीटर कम कर दें, तो बहुत सारी खेती की जमीन बच जाएगी। पार्वती नदी में अथाह पानी है, इसलिए ट्यूबेल और तालाबों में भी पानी खूब भरा रहता है। यहां पानी का कोई अभाव ही नहीं है। यहां जमीन भी समतल है। सरकार जहां जमीन देने की बात कर रही है। वह उबड़-खाबड़ है। उसे समतल और खेती योग्य बनाने में भी समय लगेगा। 

खड़ी फसल पर चला दी जेसीबी!

इसी तरह नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि यहां की सरपंच पान बाई है। महिला होने के नाते उसे गुमराह किया जाता है। वह अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। जब गांव में सरकारी अधिकारी सर्वे के लिए आते हैं, तो झूठ बोलकर सर्वे करते हैं। किसी अन्य गांव में हमारे गांव का नाम लेकर बताते हैं, कि वहां लोगों ने सर्वे के लिए अनुमति दे दी है। इसी तरह झूठ-फरेब में सरकार का काम चल रहा है। अब सरकार से बड़ा तो कोई गुंडा नहीं है। उससे लड़ना आसान नहीं है। फिर भी आंदोलन करेंगे, देखेंगे क्या होता है। नरेंद्र ने कहा विरोध के बावजूद यहां एक बुजुर्ग किसान की खड़ी गेहूं की फसल पर जेसीबी मशीन चला दी गई। ठेकेदार ने हमारी एक न सुनी। हमारे यहां सारे युवा खेती पर ही आश्रित हैं। पढ़ाई के बावजूद वे खेती से जुड़े रहते हैं। सरकार उन्हें बेरोजगार बनाने पर आमादा है। नरेंद्र ने कहा, तीन साल पहले मोहनपुरा बांध के लिए प्रति बीघा ढाई लाख रुपए मुआवजा मिला। अब उसी जमीन का सरकार एक लाख मुआवजा दे रही है।

इसलिए किसान उपजाऊ जमीन के उचित मुहावजे के बगैर विस्थापित होने को तैयार नहीं है। नरेंद्र ने कहा कि ब्यावरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह भी इसका विरोध कर रहे हैं। अब उजड़कर टुकडे़-टुकड़े यहां-वहां बसने से पहले एक आखिरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बांध का काम भी शुरू हो चुका है। शुरुआती आँकलन के तहत 5 गांव की आबादी व जमीन सहित पूरी तरह डूब में जा रही हैं। जिसमें राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील के गुर्जर खेड़ी कला व गुर्जर खेड़ी खुर्द शामिल है।

गुना के 3 नए गांव मिलाकर, 41 गांव होंगे प्रभावित फिर भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौन हैं। बांध बनने के दौरान गुना जिले के 41 गांव प्रभावित हुए हैं। कुछ दिन पहले तक सिर्फ 38 गांव प्रभावित गांवों में शामिल थे, लेकिन हाल ही के सर्वे में गुना जिले के 3 नए गांव को शामिल कर लिया गया है। गुना में भी किसान इसका विरोध कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest