Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में छात्रों से मारपीट, 15 से ज़्यादा घायल

रविवार रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस की नींद उड़ा दी। वीडियो में बाहरी छात्र कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
Gautam Buddha University
फ़ोटो साभार: स्क्रीनशॉट/ट्वीटर

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बीते रविवार की रात अचानक बवाल हो गया। कुछ ही मिनटों में करीब 200 से ज़्यादा लोग इक्ट्ठा हो गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों, पत्थरों और गालियों की बौछार कर दी। जब तक बवाल शांत होता तब 1तक 20 से ज़्यादा छात्र बुरी तरह से घायल हो चुके थे, जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि पूरा बवाल सिगरेट पीने के कारण हुआ था, जिसको छात्र नकार रहे हैं। हालांकि पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मामला है 4 जून की रात का... गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर ही, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी जिम्स कॉलेज है, इसी कैंपस में मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल भी है। दावा है कि इसी हॉस्टल के बाहर गेट पर 3-4 छात्र सिगरेट पी रहे थे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी बसंत ने छात्रों को वहां खड़े होकर सिगरेट पीने से मना किया, जिसके बाद छात्र अभद्रता करने लगे। इसी को लेकर सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच विवाद बढ़ गया, दोनों ओर से गाली-गलौज़ शुरु हो गई, मामला और ज़्यादा बढ़ा तो छात्रों ने हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद गार्डों ने भी अपने अन्य साथियों और बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया।

दोनों ओर से भीड़ इकट्ठी हुई तो हालात इतने ज़्यादा बिगड़ गए कि हाथापाई शुरू हो गई। लाठी-डंडे चलने लगे। पथराव शुरू हो गया। बवाल के दौरान आस-पास खड़ी गाड़ियों और फर्नीचर को भी तोड़ दिया गया। हॉस्टल के ही छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है...

वीडियो देख कर मालूम होता है कि कैसे, लोग एक दूसरे पर प्रहार करने को आमादा थे, और साफ दिखाई दे रहा है कि ये पूरा बवाल मुंशी प्रेमचंद्र हॉस्टल के बाहर इकट्ठी भीड़ के ज़रिए हो रहा है। छात्रों की ओर से करीब 20 लोग हॉस्टल परिसर में थे। वहीं, गार्ड बसंत ने 20 से ज्यादा साथियों को बुलाया था। लोग डंडे से परिसर में खड़ी गाड़ियों को तोड़ रहे हैं। हो-हल्ला मच रहा है। तब तक कुछ लोगों का झुंड हॉस्टल के अंदर जाता है। इस दौरान एक वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी हवाई फायरिंग भी करता दिखा दे रहा है...

इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें डंडे लिए कुछ लोग हॉस्टल के कमरे का दरवाजा जबरन तोड़ने की कोशिश करते दिखते हैं। सबसे ज्यादा तोड़फोड़ हॉस्टल के कमरों में की गई। छात्रों के करीब 10 कमरों में तोड़फोड़ हुई है। कुछ फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें कमरे के कुर्सी व बेड टूटे दिख रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद ईकोटेक थाना पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंच गई। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर छात्रों व गार्ड के बीच मारपीट मामले में 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें कुछ छात्र हैं, कुछ सुरक्षाकर्मी और कुछ बाहर के लोग हैं। मारपीट के दौरान 20 छात्र घायल हुए हैं। पुलिस ने इन सभी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

image

डॉ गोपाल सिंह मेहता नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की गई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग हॉस्टल के कमरे के दरवाज़े पर लात मार रहे हैं और उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसी ट्वीट में छात्र की तस्वीर भी है जो बुरी तरह से लहूलुहान है...

यहां ग़ौर करने वाली ये हैं कि गार्ड और पुलिस कह रही है कि छात्र सिगरेट पी रहे थे, जबकि हॉस्टल के वॉर्डन असिस्टेंट की माने तो छात्र बैडमिंटन खेलने गए थे, तब ये बवाल हुआ। वार्डन असिस्टेंट, हरिनंद सिंह ने सिगरेट पीने वाली बात को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने गए थे। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। हमारे बच्चों को गार्ड ने मारा पीटा है। करीब 40 लोगों ने कई छात्रों की पिटाई की। छात्रों के कमरों में भी तोड़फोड़ की गई।

सिर्फ वॉर्डन ही नहीं, छात्रों का भी कहना है कि पुलिस की ओर सेे मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है, बात को दबाने के लिए, जबकि हम लोग वहां खेलने गए थे, सिगरेट पीने की तो कई बात ही नहीं है।

गलत आरोपों के कारण और छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में अगली सुबह एमबीबीएस के छात्र और छात्राएं धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समझाकर छात्रों का धरना खत्म करवाया। लेकिन इसके कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा धरना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि पहले भी यहां के गार्ड प्रशासन की शह लेकर छात्रों को परेशान करते रहे हैं, सख्ती के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता रहा है, इस बार तो छात्रों को पीटने के लिए बाहर से लोग बुला लिए गए, जो पूरी तरह से ग़ैर कानूनी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest