हरियाणा : फ़रीदाबाद में मुस्लिम परिवार से छीनी क़रीब 70 गाय और बकरियां
कुछ वक्त पहले तक सांप्रदायिक नफरत महज़ राजनीति के गलियारों तक सीमित थी, लेकिन अब इसने अपनी जड़े फैला दी हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में, शहरों में और शहरों की गलियों में, यहां तक लोगों के घरों में घूमने लगी है।
अभी तक धर्म को अपनी जागीर समझने वाले संगठन अब उन चीज़ों पर भी अपना एकमुश्त अधिकार समझने लगे हैं, जिनके ज़रिए लोगों का रोज़गार चलता है, या रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी होती हैं।
जैसे गाय का ही उदाहरण ले लीजिए, जिसके दूध के डिमांड बाकी पशुओं से कहीं अधिक होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ एक समाज के घरों में ही होगा। दरअसल ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब कुछ हिंदू संगठनों ने ये भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है, कि मुस्लिम समाज गायों का भरण-पोषण ठीक से नहीं करता। वो पशुओं को ठीक से चारा नहीं देता, जिसके कारण वो कमज़ोर हो जाते हैं, यहां तक उनपर आरोप ये भी लगाया जाता है कि मौका मिलने पर मुस्लिम समाज गौकशी जैसे धंधे भी करता है।
कहने का अर्थ ये है कि मौजूदा सरकार और संघ का हिंदुत्व वाला एजेंडा फैलाने के लिए ये संगठन अब लोगों के परिवार और रोज़गार पर चोट करने लगे हैं।
इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला है, हरियाणा के फ़रीदाबाद में, जहां एक मुस्लिम परिवार ने बजरंग दल पर ये आरोप लगाया है कि उन लोगों ने करीब 60 गायें और 17 बकरियां छीन ली हैं।
बजरंग दल की ओर से किए गए इस कारनामे को मुबारिक खान नाम के फेसबुक हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं
इसके अलावा इस पूरी घटना का वीडियो पत्रकार मीर फ़ैसल ने ट्वीट किया है, जिसमें एक लोकल पत्रकार इस पूरी घटना के बारे में बताते नज़र आ रहे हैं,
Muslim families in Jamalpur, Haryana, claim that members of the Bajrang Dal militia and police confiscated 70 dairy cows and goats based on bogus charges of their planned use for consumption. pic.twitter.com/9M3pUoOPd2
— Meer Faisal (@meerfaisal01) July 2, 2023
इस वीडियो में ये साफ दिखाई पड़ रहा है कि जो शख्स इस घटना को अंजाम दे रहा है, उसका नाम बिट्टू बजरंगी है, और वो गौ रक्षक दल का नेता है। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि ये पूरी घटना फ़रीदाबाद के खोरी जमालपुर की है, और जिनके पशुओं को छीना गया है उनका नाम हाजी जमात अली है। वो बताते हैं कि दो बच्चे जिनकी उम्र करीब 12 और 10 साल होगी, रात के वक्त वो सो रहे थे, तभी करीब 200-250 लोग आए और उन्हें भगा दिया, और सारे पशुओं को खोल ले गए। इसके आगे हाजी जमात बताते हैं, कि कुछ पशु जो बच गए थे उन्हें अगली सुबह आकर ले गए। गायों के साथ 17 बकरियां चोरी करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस दौरान हाजी जमात ये बताते भी नज़र आ रहे हैं कि उनपर गायों को मारने का आरोप झूठा लगाया जा रहा है, बल्कि इन गायों का इस्तेमाल दूध के लिए किया जाता है। जमात का कहना है कि पिछले 25 सालों से इतनी गाये रखी हैं, लेकिन अब अचानक ऐसा हो गया।
इस मामले में सोहना पुलिस स्टेशन के एसएचओ संतोष कुमार का कहना है कि बजरंग दल के बारे में जानकारी नहीं मिली है, मौके पर सिर्फ शिकायत कर्ता और ग्रामीण ही मिले। जिसमें ग्रामीणों के अनुसार, ज़मात अली के पास गायें थी, और उसके परिवार के दो लड़के उन्हें चराते थे, अली के 23 साल के भतीजे ज़ुबैर ने आरोप लगाया है कि 30 जून को परिवार में होने वाली एक शादी की तैयारियां कर रहे थे, उस रात दो लड़के तलवार लहराते हुए हमारे खेत में आए। हमें पता चल गया कि वो बजरंग दल से थे, इसलिए हम बाहर नहीं गए। अगली सुबह जब खेत में पहुंचे, तो वे पिकअप ट्रक में 55 गाय, 17 बकरियां और 13 बछड़े ले जा रहे थे। उन लोगों ने हमारे ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में हाजी जमात अली के दूसरे भतीजे यूसुफ़ ख़ान बताते हैं, कि वे लोग गोरक्षा के नाम पर हमारे व्यवसाय को निशाना बना रहे हैं, और इसका असर पहले से ही गरीबी से जूझ रहे हमारे परिवार पर पड़ रहा है। हमने कभी भी गाय को नहीं मारा है। हमारे साथ अन्याय होने के बावजूद हमारे ऊपर ही मामला दर्ज कर लिया गया।
इतना तो साफ है कि ये नहीं कहा जा सकता कि सबकुछ अचानक हुआ है, क्योंकि पिछले कई सालों से या यूं कहें हर दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जैसे कावंड़ यात्रा शुरू होने पर यूपी के मुज़फ्फरनगर में 90 मीट व्यापारियों पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया, और 500 व्यापारियों को चिन्हित किया गया है, ताकि उनपर मामला दर्ज किया जा सके।
मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है, क्योंकि कार्रवाई नहीं करने से ऐसे संगठनों को और ज़्यादा बढ़ावा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: यूपी: कांवड़ यात्रा के बहाने मुस्लिमों को टारगेट? शक के आधार पर 90 मीट व्यापारियों पर धारा 151 के तहत चालान
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।