हम भारत के लोग: एक नई विचार श्रृंखला
वर्ष 2022...इस 26 जनवरी को हम अपने गणतंत्र की 72वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। इसी साल हम अपनी आज़ादी की 75वीं सालगिरह भी मनाएंगे जिसे हमारी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कहा जा रहा है। लेकिन इसी दौरान हम देख रहे हैं नफ़रत इस क़दर बढ़ती (बढ़ाई) जा रही है कि बाक़ायदा ‘धर्म संसद’ करके नरसंहार के ऐलान किए जा रहे हैं और एक राज्य का उपमुख्यमंत्री (यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य) उसकी आलोचना में एक शब्द बोलने से कतरा रहा है, पत्रकार के पूछने पर अपना माइक उतार दे रहा है, उसे धकिया रहा है, धमका रहा है। एक (दो) मुख्यमंत्री (उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ), एक प्रधानमंत्री ( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इसे लेकर पूरी तरह ख़ामोश हैं।
एक केंद्रीय मंत्री (गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी) का बेटा किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा देता है और राज्य और उसकी पुलिस ख़ामोश तमाशा देखती है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मंत्री के बेटे की गिरफ़्तारी होती है, लेकिन फिर भी षड्यंत्र का आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपनी कुर्सी पर बना रहता है।
एक दलित लड़की से बलात्कार होता है, उसकी हत्या होती है (हाथरस कांड), लेकिन राज्य उसका शव भी उसके परिवार के हवाले नहीं करता और राज्य की पुलिस रात के अंधेरे में पेट्रोल या मिट्टी का तेल डालकर शव को जला देती है।
ये कुछ घटनाएं नहीं, ये सैंपल हैं, नमूने हैं, लक्षण हैं कि देश किस तरफ़ जा रहा है या ले जाया जा रहा है।
और हां, भूख, ग़रीबी, रोज़गार, बेरोज़गारी, महंगाई...
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने साल 2021 के अंतिम महीने यानी दिसंबर के बेरोज़गारी दर के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत की औसत बेरोज़गारी दिसंबर महीने में पिछले 4 महीने में सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई है। यह 7.91% की ऊंचाई पर पहुंच गई है। बेरोज़गारी के मामलों में शहरों की स्थिति ज्यादा खराब है, यहां बेरोज़गारी दर 9.30% है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 7.28% है।
पढ़ें— रोज़गार के रिपोर्ट कार्ड में मोदी सरकार फिर फेल
देखिए-- क्या है देश में बेरोज़गारी का आलम?
इन आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की बेरोज़गारी दर 34.1% है। यानी हरियाणा में काम की तलाश में निकले 34% लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान में यह आंकड़ा 27% का है। बिहार में 16% का है। झारखंड में 17% का है।
उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 में बेरोज़गारी दर 2.4 प्रतिशत थी, जो नवंबर 2021 में बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि "वर्ष 2016 में प्रदेश में 17 प्रतिशत से अधिक बेरोज़गारी दर थी, वही आज यह घटकर मात्र चार से पांच प्रतिशत रह गयी है।" जबकि सच ये है कि 19 मार्च 2017 को जब योगी जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस समय यूपी की बेरोज़गारी दर सिर्फ़ 2.4 प्रतिशत थी, जो कि नवंबर 2021 में 4.8 प्रतिशत हो गई, यानी दोगुनी।
दूसरा सच यह भी है कि बेरोज़गारी दर के आंकड़े पूरी वास्तविकता को नहीं दिखाते क्योंकि यह केवल उन लोगों को ट्रैक करती है जो काम करने के इच्छुक हैं उन्हें नहीं जो काम मिलने की उम्मीद खो चुके हैं।
साल 2017 में उत्तर प्रदेश का लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 38% था। यह घटकर के अगस्त 2021 में 34% पर पहुंच गया।
लेकिन चुनाव में चर्चा सिर्फ़ हिंदू मुस्लिम और मंदिर की हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।
ऑक्सफैम (Oxfam) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में 84% परिवारों की आय में गिरावट आई, लेकिन साथ ही साथ भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई है।
पिछले दिनों रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे के भी नए आंकड़े आए हैं। आरबीआई कुछ महीनों के अंतराल पर देश के 13 बड़े शहरों में रह रहे परिवारों से अर्थव्यवस्था के हाल पर उनकी राय पूछता है। सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था का हाल पहले से बेहतर है या पहले से ख़राब? तो ख़राब बताने वालों की संख्या, बेहतर बताने वालों से 57% अधिक निकली।
पढ़िए-- RBI कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे: अर्थव्यवस्था से टूटता उपभोक्ताओं का भरोसा
महंगाई...ये तो आप रोज़ भोगते हैं। पेट्रोल-डीज़ल, सरसों का तेल, दाल के दाम, प्याज़-टमाटर इसका हाल आप सबको पता ही है। फिर भी आंकड़े भी देख लीजिए, साल 2021 के दिसंबर महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी हुए हैं। नेशनल स्टैटिसटिकल ऑफिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने की खुदरा महंगाई दर 5.59% पर थी। यह पिछले छह महीनों में खुदरा महंगाई दर का सबसे ऊंचा स्तर था। खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा इतना ऊंचा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित 6% की महंगाई की सहनशील सीमा को छू रहा है। यानी स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।
पढ़िए— खुदरा महंगाई दर में रिकॉर्ड उछाल से आम लोगों पर महंगाई की मार पिछले 6 महीने में सबसे ज़्यादा
इस सबका क्या मतलब है, इस सबका मतलब है कि हमारा-आपका यानी भारतीय नागरिकों का जीवन दिन-प्रतिदिन मुश्किल और मुश्किल होता जा रहा है। हर मोर्चे पर...आर्थिक तौर पर भी, समाजी तौर पर भी। पिछले दिनों आपने देखा ही—
पेगासस, रफ़ाल, भीमा कोरेगांव मामला, दिल्ली दंगें... नोटबंदी, कोविड मिस मैनेजमेंट, मज़दूरों का पलायन, ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, गंगा में बहती लाशें... नदियों के किनारों पर दफ़्न बेक़फ़न लाशें...
बहुत लंबी फ़ेहरिस्त है मोदी-शाह-योगी राज की नाकामी की...भारतीय नागरिकों के दुख-दर्द की।
और इससे ध्यान हटाने के लिए है- फ़ेक न्यूज़, हेट न्यूज़...
नाम पूछकर, लिबास देखकर लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है
इस तरह की घटनाएं देखकर लगता है कि देश जैसे कहीं दूर होता जा रहा है...छूटता जा रहा है
...जैसे मुट्ठी से रेत फिसलती जा रही हो
...जैसे हम अपने वतन में ही बेवतन होते जा रहे हैं
हालांकि इसी दौरान शाहीन बाग़ और किसान आंदोलन जैसे प्रतिरोध खड़े होते हैं जिन्हें देखकर अपने लोकतंत्र में भरोसा और मज़बूत होता है। देश की महिलाओं, किसानों-मज़दूरों की ताक़त का एहसास होता है।
ये ऐसे आंदोलन रहे जिन्हें कुदरत की मार और सत्ता का दमन भी एक इंच न झुका सका, न डिगा सका।
लेकिन ये भी साफ़ दिख रहा है कि जैसे ही ऐसे आंदोलन नज़र से हटते हैं तुरंत नफ़रत सर उठा लेती है। फिर वही वही धर्म-सांप्रदायिकता का ज़हर...हिंदू-मुस्लिम की बातें...
और अब तो चुनाव भी हैं। यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव। जिसे 2024 का सेमी फाइनल समझा रहा है। यानी ख़तरा बड़ा है।
ख़ैर, यही मौका है पूरी ताक़त से एक बार फिर खड़े होने का अपने देश के लिए, अपने हक़-हकूक के लिए। यही वक़्त है अपने लोकतंत्र को रीक्लेम करने का। यही समय है अपने संविधान को अपने हाथों से और ज़ोर से पकड़ने का, क्योंकि उन्हें सबसे ज़्यादा इसी से ख़तरा और घृणा है, वे इसे ही बदल देना चाहते हैं। क्योंकि इसके रहते देश की विवधता, एक रंगी नहीं हो सकती। देश की बहुलता, बहुसंख्यकवाद में नहीं बदल सकती। और उनका ‘हिंदूराष्ट्र’ का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता।
तो आइए जिस संविधान को लागू करने की याद में हम अपने गणतंत्र का उत्सव मनाने जा रहे हैं, उसी की प्रस्तावना, उसी की उद्देशिका फिर से याद करें, ज़ोर ज़ोर से दोहराएं ताकि इसे बदलने का दुस्वप्न देखने वालों के कानों के परदे फट जाएं---
उद्देशिका
हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को:
सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म
और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता
प्राप्त कराने के लिए,
तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता
और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता
बढ़ाने के लिए
दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई॰ (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।