अंतरिम बजट 2024-25: आत्मविश्वास या अतिआत्मविश्वास?
बजट हमेशा एक राजनीतिक दस्तावेज़ होता है खासतौर से चुनावी साल में, भले ही वो एक अंतरिम बजट की सीमाओं से ही लेस क्यों न हो।
बजट हमेशा एक राजनीतिक दस्तावेज़ होता है खासतौर से चुनावी साल में, भले ही वो एक अंतरिम बजट की सीमाओं से ही लेस क्यों न हो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह अंतरिम बजट क्या जनता को लुभाने और आर्थिक विकास की कसौटियों पर खरा उतरता है? वरिष्ठ पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता को लगता है कि सरकार सत्ता में अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त है इसलिए इस बजट से वो वोटरों को लुभाने की कोशिश नहीं कर रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।