केन्या : राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती से कई हिस्सों में अंधेरा छाया
नैरोबी: केन्या में रविवार शाम को राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती होने से राजधानी नैरोबी स्थित मुख्य हवाई अड्डा सहित देश के कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा।
नैरोबी स्थित मुख्य हवाई अड्डा पूर्वी अफ्रीका को एशिया, यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एक प्रमुख परिवहन केंद्र है।
केन्या में रविवार को स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे (1700 जीएमटी) बिजली की कटौती की गयी। पिछले तीन महीनों में यह राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती का तीसरा मामला है।
बिजली की कटौती से नैरौबी में ‘जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ और पश्चिम केन्या में ‘एल्डोरेट हवाई अड्डा’ प्रभावित हुआ, जो पावर ग्रिड फेल होने के बाद आपातकालीन बिजली जनरेटर चालू करने में विफल रहे।
राज्य-संचालित ‘केन्या पावर’ ने बिजली की कटौती के लिए ‘प्रणाली में गड़बड़ी’ को जिम्मेदार ठहराया।
एक बयान में कहा गया है, ‘‘बिजली प्रणाली प्रभावित होने की आशंका के कारण हमने देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘हम कम से कम समय में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। बहाली की प्रगति पर जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं।’’
‘केन्या पावर’ को बिजली की आपूर्ति और वितरण में एकाधिकार प्राप्त है, लेकिन कई वर्षों से उस पर खराब सेवा वितरण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।
बहरहाल, देश के कुछ हिस्सों में दो घंटे बाद बिजली वापस आने की सूचना मिली।
पिछले महीने इसी तरह की बिजली कटौती के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में बिजली बहाल करने में अभियंताओं को 12 घंटों से भी अधिक का समय लगा था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।