Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यमन में बच्चों में कुपोषण ख़तरनाक गति से बढ़ रहाः यूएन

वर्ष 2015 के बाद से सऊदी के नेतृत्व में युद्ध की वजह से अरब के इस सबसे ग़रीब देश में आवश्यक खाद्य पदार्थों की भारी कमी है और उनकी क़ीमतें आसमान छू रही हैं।
यमन

मंगलवार 27 अक्टूबर को जारी संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार युद्धग्रस्त यमन में खाद्य पदार्थों की कमी के कारण बच्चों में कुपोषण के मामले तेज़ गति से बढ़ रहे हैं जो चिंताजनक है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि इस देश में बड़ी संख्या में खाद्य सहायता कार्यक्रम फंड की कमी के कारण अपने संचालन को बंद कर रहे हैं या कम कर रहे हैं।

नवीनतम इंटिग्रेटेड फुड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन (आईपीसी) के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में यमन में पांच वर्ष से कम उम्र के कुपोषित बच्चों की संख्या में 10% की वृद्धि हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि दक्षिणी यमन में हर चार में से एक बच्चा कुपोषित है। दक्षिणी यमन में बच्चों में तीव्र कुपोषण में कुल वृद्धि 15% से अधिक है। तीव्र कुपोषण का मतलब बच्चों की छोटी-मोटी बीमारियों और मृत्यु के ख़तरे में वृद्धि है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यमन में लगभग 40% आबादी या लगभग 3.2 मिलियन लोग खाद्य पदार्थों से असुरक्षित होंगे। रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष के कारण देश में युद्ध के पूर्व समय की तुलना में खाद्य क़ीमतों में 140% से अधिक की वृद्धि हुई है। इसका मतलब है कि यमन के अधिकांश लोग बाज़ार क़ीमत पर भोजन ख़रीदने में असमर्थ हैं।

यमन वर्ष 2015 से अमेरिका समर्थित सऊदी गठबंधन नेतृत्व वाले युद्ध का सामना कर रहा है जिसने लाखों लोगों को विस्थापित किया है। इस युद्ध ने पहले से ही कमज़ोर अर्थव्यवस्था को व्यापक बेरोज़गारी और आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतों में वृद्धि के साथ प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। COVID-19 महामारी और विनाशकारी बाढ़ के हालिया प्रकोप ने देश में लोगों की हालत को और बदतर कर दिया है।

यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन कोऑर्डिनेटर लिसा ग्रांडे के अनुसार, "यदि युद्ध अब समाप्त नहीं होता है तो हम एक अपरिवर्तनीय स्थिति तक पहुंच रहे हैं और यमन के छोटे बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को खोने का ख़तरा है।"

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सहायता कार्यक्रम को इस वर्ष भारी फंड संकट का सामना करना पड़ रहा है जो बड़ी संख्या में एजेंसियों को देश में अपना परिचालन बंद करने या अपने संचालन को कम करने के लिए मजबूर कर रहा है। यूएन के अनुसार देश में खाद्य सहायता कार्यक्रमों को चलाने के लिए कुल 3.2 बिलियन अमरीकी डॉलर की आवश्यकता है जबकि इस वर्ष अक्टूबर तक सिर्फ 1.4 बिलियन अमरीकी डॉलर ही प्राप्त हुआ है।

वर्तमान में हौथिस नियंत्रण में उत्तरी यमन पर एक ऐसी ही रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest