मेरठ : जागरण की अनुमति ना मिलने पर BJP नेताओं ने इंस्पेक्टर को दी चुनौती, कहा बिना अनुमति करेंगे जागरण
मेरठ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र हाशिमपुरा में रोड पर बिना अनुमति ईद से 1 दिन पहले जागरण करने की जिद पर अड़े बीजेपी नेता। प्रशासन ने कहा बिना अनुमति जागरण नही होने देंगे, जिसके बाद इंस्पेक्टर और बीजेपी नेताओं में जागरण करने को लेकर चली बहस यहां तक पहुंच गई कि दरोगा को नेताओं की तरफ़ से धमकी मिली "जागरण तो करके रहेंगे चाहे जो हो जाये, चाहे कितनी फोर्स ले आओ।"
मेरठ का हाशिमपुरा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, देश में हाशिमपुरा को "हाशिमपुरा नरसंहार 1987" के नाम से जाना जाता है जिसमे 22 मई 1987 को PAC के जवानों द्वारा 42 बेगुनाह मुसलमानों का क़त्ल कर दिया गया था, अब उसी हाशिमपुरा का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के सामने प्रशासन सख़्त नज़र आया और प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि हम हाशिमपुरा में बिना अनुमति कोई भी धार्मिक आयोजन नही होने देंगे।
बता दें कि18 अप्रैल को ख़ुद यूपी के सीएम ऑफिस की तरफ़ से ट्वीट कर बोला गया था कि कोई भी धार्मिक आयोजन बिना अनुमति के नही होने देंगे!
कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।
अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए:#UPCM श्री @myogiadityanath जी— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2022
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के हाशिमपुरा में रोड पर बिना अनुमति जागरण करने की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को आयोजकों ने जागरण स्थल पर बुलाया जिसके बाद मेरठ शहर से विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा भी वहां पहुंच गये, बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा और इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा में बिना अनुमति जागरण करने को लेकर बहस बढ़ गई!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर बीजेपी नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे है कि "हाशिमपुरा मुस्लिम बहुल इलाका है, और ईद से एक दिन पहले यानी चांद रात की रात मैं यहां रोड पर जागरण हैं करने दूंगा क्योंकि उस रात मुसलमान ईद के लिए खरीदारी करते है", इतना सुनते ही बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा भड़क गये और इंस्पेक्टर को धमकी देने लगे कि "जागरण तो होकर रहेगा, आपको यहां हमने सम्मान के लिए बुलाया था ना कि अनुमति लेने के लिए, और मैं 2 मई को जागरण बिना अनुमति के करके दिखाऊंगा, किसी की औलाद होगी तो उसके साथ आपसे अनुमति लेने की हमें ज़रूरत नही है।"
मेरठ के हाशिमपुरा में BJP नेताओं को जागरण करने की नही मिली अनुमति तो @Uppolice के दरोगा को मिली धमकी, दरोगा ने कहा चांद रात के दिन रोड पर जागरण और दंगा नही होने दूंगा,BJP नेताओ ने कहा कितना भी दम लगा लो ले आओ फोर्स जागरण तो होकर रहेगा,होकर रहेगा, होकर रहेगा!@dgpup कृपया कार्रवाई pic.twitter.com/CGwzdGj6Kj
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 26, 2022
जागरण की अनुमति के लिए मेरठ से बीजेपी के जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने भी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को फ़ोन पर धमकी दी जिसमें दीपक शर्मा ने इंस्पेक्टर से कहा कि "इंस्पेक्टर साहब हम हर हाल में यहां जागरण करने जा रहे हैं, मुल्लों से पुलिस डरती होगी हम नहीं डरते, चाहे बुलडोज़र ले आओ, अपनी पुलिस फ़ोर्स लगा लो लेकिन चांद रात की रात 2 तारीख़ को जागरण तो रोड पर बिना अनुमति के ही होकर रहेगा, तुम में जितनी ताक़त हो लगा लो तुम्हारे बस की हो तो जागरण रोक कर दिखा दो।"
वहीं धमकी दे रहे बीजेपी नेता को इंस्पेक्टर ने कहा कि "रमज़ान के महीने में जागरण नही होने दूंगा, मैं किसी भी हाल में यहां दंगा नहीं होने दूंगा क्योंकि ये देश हिन्दू मुसलमान से नही संविधान से चलता है, और मैं क़तई भी जागरण नही होने दूंगा।"
जागरण तो होकर रहेगा,बाद में दरोगा को BJP के जिला महामंत्री दीपक शर्मा धमकाता है कि चाहे बुलडोज़र ले आओ,मुल्लों से पुलिस डरती है हम नही जागरण हम करके दिखायेंगे पुलिस दम लगा ले,दरोगा ने कहा कि दंगा नही होने दूंगा,@dgpup @Uppolice त्वरित इन असामाजिक तत्व BJP नेताओं पर कार्रवाई करें pic.twitter.com/NmbmoDY1UB
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 26, 2022
इस मामले में वीडियो में इंस्पेक्टर को धमका रहे बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि" मैं तो वहां आयोजकों का सहयोग करने गया था,मैंने प्रशासन को कोई धमकी नही दी प्रशासन हमारा है और हम प्रशासन के है,बाक़ी हाशिमपुरा इंडिया में है उसके लिए किसी वीज़ा की ज़रूरत पड़ेगी क्या जो वहां जागरण नही हो सकता?अभी 2 तारीख़ में कई दिन है हमने अनुमति के लिए आवेदन किया है अभी तक तो वहां जागरण की तैयारी चल रही है लेकिन यदि अनुमति नही मिलती है है तो हमारी पार्टी डिसीज़न लेगी और जागरण वहां ख़ुद प्रशासन करवाएगा खड़ा होकर देख लेना"!
इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग में इंस्पेक्टर को जागरण करने और ताक़त आज़मा लेने की धमकी दे रहे बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "वो तो मैंने प्रशासन को दबाव में लेने के लिए धमकी दी थी ताकि प्रशासन अनुमति दे दे, हम हर हाल में वहां जागरण करेंगे, हमारी तैयारी पूरी चल रही है बाक़ी देखते हैं कि जागरण के दौरान क्या होता है फिर उसी हिसाब से फ़ैसला लिया जायेगा।"
मेरठ शहर से समाजवादी पार्टी के वर्तमान में विधायक हाजी रफ़ीक़ अंसारी ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शहर का माहौल ख़राब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, सभी जानते हैं कि इस वक़्त देश मेजन हर जगह हिन्दू मुस्लिम के अलावा कुछ नहीं चल रहा है, इस मामले में मैंने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से बात की है कि वह हमारे शहर में क़ानूनी व्यवस्था को अच्छे ढंग से बनाये, एसएसपी ने हमें भरोसा दिलाया है कि शहर में अमन कायम रहेगा आप निश्चिंत रहें।"
इस मामले में न्यूज़क्लिक ने सिविल लाइन थाने इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा से बात कि तो उन्होंने बताया "मैंने अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग नहीं सुनी है कि मुझे कैसी चुनौती या धमकी दी गई, मैं अभी छुट्टी पर हूँ सब कुछ ठीक है छुट्टी से लौटने के बाद जांच करूँगा।" न्यूज़क्लिक ने एसएसपी दफ़्तर से संपर्क किया तो दफ़्तर से हमें जवाब मिला कि "साहब अभी मीटिंग में है और हमें किसी भी मामले में बयान देने की अनुमति नहीं है!"
लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।