फ़िलीपींस में पुलिस की छापेमारी में एक गिरफ़्तार और दो शांति कार्यकर्ताओं की मौत
फिलीपींस में सामाजिक संगठनों और पीस एक्टिविस्ट पर पुलिस की छापेमारी वीकेंड में जारी रहा। रविवार 30 मई को पुलिस ने पूर्वी फिलीपींस के अल्बे प्रांत के पियो डुरन में हथियार के छापेमारी में मछुआरा समुदाय के नेता एल्विन मंगम्पो को गिरफ्तार किया। मछुआरे समुदाय के नेताओं ने मंगम्पो की गिरफ्तारी को "प्लांटेड एविडेंस और फैब्रिकेटेड चार्ज" पर आधारित बताते हुए निंदा की है।
मानवाधिकार समूह करापाटन के बिकोल रिजनल चैप्टर के अनुसार फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) क्षेत्रीय अदालत द्वारा दिए गए तलाशी वारंट के साथ 30 मई की सुबह 3 बजे मंगम्पो के घर पहुंची। मछुआरे एक एक यूनियन पंबनसांग लाकस एनजी किलुसांग मामामालकाया एनजी पिलिपिनस (पामलाकाया) ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके खिलाफ 'सबूत' प्लांट किए।
पामलाकाया के बयान में यह भी बताया गया है कि अल्बे में मछली पकड़ने वाले समुदाय के लिए COVID-19 राहत कार्यों में मंगम्पो सबसे आगे रहे हैं। मंगम्पो ने मछली पकड़ने वाले समुदाय के कार्यकर्ताओं के एक समूह का भी नेतृत्व किया जो महामारी और हाल में आए तूफान से बुरी तरह प्रभावित तटीय समुदायों में अल्प समय के मछुआरों के उत्पादन सहायता में पीएचपी 15,000 (314 अमेरिकी डॉलर) के लिए अभियान चला रहे हैं।
मंगम्पो 2022 के आगामी आम चुनाव में मछुआरा समुदायों के लिए "मत्स्य पालन चुनावी एजेंडा" को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी संवाद में भी शामिल थे। कारापाटन ने यह भी कहा कि अल्बे में मछुआरा समूहों का एक सक्रिय आयोजक होने के नाते मंगम्पो पिओ डुरन में पुलिस और अधिकारियों के निशाने पर थे।
मंगम्पो की गिरफ्तारी शुक्रवार 28 मई को तीन लोगों में से दो लोगों की हत्या के बाद हुई जिसमें नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ फिलीपींस (एनडीएफपी) से जुड़े दो बुजुर्ग कम्युनिस्ट एक्टिविस्ट शामिल थें। मध्य फिलीपींस में सेबू और इलोइलो प्रांतों में पीएनपी द्वारा किए गए दोहरे छापेमारी में पुलिस ने एनडीएफपी के पीस कंसल्टेंट को मार डाला। एनडीएफपी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ फिलीपींस (सीपीपी) की राजनीतिक शाखा है। इस घटना के चलते सरकार के साथ शांति वार्ता निलंबित हो गई।
74 वर्षीय रेनाल्डो बोकाला और उनके सहयोगी विली एपागो की हत्या उस समय हुई जब पुलिस सीपीपी में कई वरिष्ठ पदों पर रहने के आरोप में बुजुर्ग बोकाला को गिरफ्तार करने आई थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।