फ़िलिस्तीन ने चीन से 1,00,000 कोविड-19 टीके मंगाए
फिलिस्तीन को सोमवार 29 मार्च को COVID-19 वायरस के टीकों का सबसे बड़ा खेप मिला। चीन की 1,00,000 खुराक कब्जे वाले इस क्षेत्र में पहुंच गई। इस तरह फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान को काफी हद तक मजबूती मिलेगी। अधिकारी कुल 5.2 मिलियन आबादी में अधिक से अधिक फिलिस्तीनियों को टीका लगाएंगे।
चीन का साइनोफार्म COVID-19 टीका मुख्य रूप से फिलिस्तीन का स्वास्थ्य कर्मचारियों, बुजुर्गों और अधिक खतरे व गंभीर रूप से बीमार रोगियों का टीकाकरण करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। चीन के अलावा, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रशासन करने वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) ने अन्य डोनर से भी टीके प्राप्त किए हैं। इनमें गरीब राष्ट्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स कार्यक्रम के तहत 60,000 टीके और 60,000 रूसी स्पूतनिक वी टीके शामिल हैं जो संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से हमास द्वारा संचालित गाजा वितरित किए गए।
चीन से टीके की खेप हासिल करते हुए पीए के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैलेह ने कहा कि प्राथमिकता सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों में चिकित्सा कर्मचारियों को टीका लगाना होगा, साथ ही दंत चिकित्सकों और फार्मासिस्टों के साथ-साथ अन्य लोगों के समूह को लगाना होगा जो निरंतर अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं। पीए में चीनी राजदूत गुई वेई ने चीन की ओर से पत्रकारों को दिए बयान में कहा कि, "वादों को लेकर प्रतिबद्ध चीन ने विश्व की सेवा के लिए इन टीकों उपलब्ध कराया है।" चीन के 20,000 टीकों को भी गाजा में भेजा गया था।
यूएन समर्थित टीकों की डिलीवरी के बाद फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस महीने 75 से अधिक आयु के अपने नागरिकों के साथ-साथ अधिक खतरे वाले रोगियों को टीका लगाने के लिए अभियान चलाया था। अधिकारियों को उम्मीद है कि COVAX कार्यक्रम के माध्यम से कम से कम 20 प्रतिशत फिलिस्तीनियों का टीकाकरण होगा। भविष्य में कई डोनरों से होने वाली डिलीवरी के चलते पीए को कब्जे वाले वेस्ट बैंक और ब्लॉक्ड गाजा पट्टी में कुल आबादी के 60 प्रतिशत के टीकाकरण की उम्मीद है। सभी प्रतिबंधों व बाधाओं के कारण यह एक बड़ा कार्य है। इजरायल के कब्जे के साथ-साथ सहयोग की कमी और इजरायल के सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय की कमी के कारण अधिकारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।