पटना : टेंपो स्टैंड की जगह पुलिस पोस्ट निर्माण के ख़िलाफ़ चालकों का प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में टेंपो स्टैंड की जगह पुलिस पोस्ट बनाने के खिलाफ टेंपो चालकों ने रविवार को प्रदर्शन किया। टेंपो चालकों ने घंटो प्रदर्शन किया और पुलिस पोस्ट के यहां से दूसरी जगह निर्माण करने की मांग की।
इस स्टैंड के बीचोबीच पटना नगर निगम द्वारा ट्रैफिक पुलिस पोस्ट का निर्माण कराए जाने के खिलाफ टेंपो चालक आक्रोशित हो गए। पुलिस पोस्ट का निर्माण अलग स्थान पर करने की मांग को लेकर ऐक्टू नेता रणविजय कुमार व ऐक्टू से संबद्ध बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ (ऐक्टू) के महासचिव मुर्तजा अली, उपाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को जीपीओ गोलंबर पर टेंपो चालकों ने घंटों धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सांकेतिक तौर पर 2 घंटे के लिए फुलवारी रुट का परिचालन बंद कर नाराजगी जाहिर की।
ऑटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ (ऐक्टू) के महासचिव मुर्तजा अली ने बताया कि इस ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के निर्माण होते ही टेंपो स्टैंड उजड़ जाएगा और सभी टेंपो सड़क पर आ जाएंगे। इससे लगभग 300 से अधिक टेंपो चालकों के परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या के साथ साथ जिला प्रसाशन के सामने अतिरिक्त विधि व्यवस्था की समस्या तो उत्पन्न हो जाएगी। साथ ही सड़क जाम से प्रति दिन हजारों यात्रियों के आवागमन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और यातायात व्यवस्था चौपट हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में पटना प्रमंडल के आयुक्त के निर्देश पर जीपीओ टेंपो स्टैंड की स्थापना पटना के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) व पटना के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा किया गया जो आज तक सुचारू रूप से संचालित होता आ रहा है। जीपीओ गोलंबर टेंपो स्टैंड से फुलवारीशरीफ तक प्रति दिन लगभग 300 से अधिक टेंपो परिचालन से हजारों यात्रियों को आवागमन की सुविधा होती रही है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को भी चालकों का विरोध जारी रहेगा तथा पटना के आयुक्त/डीएम व नगर निगम पटना के आयुक्त को लिखित मांग पत्र दिया जाएगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।