Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रेटर नोएडा में किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए राकेश टिकैत

“सरकार फ़र्ज़ी मुक़दमे कर किसानों की आवाज़ को नहीं दबा सकती। हमारा यह संघर्ष अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए ऐसे ही जारी रहेगा।”
Rakesh tikait

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को 13वें दिन जारी धरने में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत एक ट्रैक्टर पर सवार होकर ‘ज़ीरो पॉइंट’ पहुंचे, जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारी डेरा डाले हुए हैं।

बाद में टिकैत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ज़ीरो पॉइंट पर आयोजित किसान-मज़दूर महापंचायत में शामिल हुआ और इसे संबोधित किया।”

आपको बता दें, सरकार द्वारा अधिग्रहित ग्रामीणों की ज़मीन के लिए अधिक मुआवज़े समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर किसान ग्रेटर नोएडा में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा, ‘‘सरकार फर्जी मुकदमें कर किसानों की आवाज़ को नहीं दबा सकती। हमारा यह संघर्ष अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए ऐसे ही जारी रहेगा।’’

उनके साथ बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) गौरव टिकैत भी धरना स्थल पर पहुंचे।

संगठन के स्थानीय पदाधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि बीकेयू सदस्य पिछले दिनों सरकार द्वारा अधिग्रहित ग्रामीणों की जमीन के लिए अधिक मुआवज़े समेत कई मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest