Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

धरती पर लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड गर्मी दर्ज

‘मेन विश्वविद्यालय’ के ‘क्लाइमेट रीएनालाइजर’ के अनुसार, औसत वैश्विक तापमान बुधवार को भी 17.18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ‘क्लाइमेट रीएनालाइजर’ उपग्रह डेटा और कंप्यूटरीकृत गणना के आधार पर विश्व के तापमान को मापता है।
heat wave
प्रतीकात्मक तस्वीर।

न्यूयॉर्क : धरती का औसत तापमान बुधवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर दर्ज किया गया। 

इससे पहले सोमवार को वैश्विक औसत तापमान रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा था और अगले ही दिन मंगलवार को तापमान इससे भी अधिक दर्ज किया गया। पृथ्वी का औसत तापमान सोमवार को 17.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को बढ़कर 17.18 डिग्री सेल्सियस हो गया।

‘मेन विश्वविद्यालय’ के ‘क्लाइमेट रीएनालाइजर’ के अनुसार, औसत वैश्विक तापमान बुधवार को भी 17.18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ‘क्लाइमेट रीएनालाइजर’ उपग्रह डेटा और कंप्यूटरीकृत गणना के आधार पर विश्व के तापमान को मापता है।

वैज्ञानिक पिछले कई महीनों से सचेत कर रहे हैं कि मनुष्यों की गतिविधियों के कारण हो रहे जलवायु परिवर्तन की वजह से 2023 में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की जा सकती है। 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के जलवायु वैज्ञानिक क्रिस फील्ड ने कहा, ‘‘यह रिकॉर्ड बड़े पैमाने पर समर्थित इस बात का एक और सबूत है कि ग्लोबल वार्मिंग हमें एक गर्म भविष्य की ओर धकेल रही है।’’

(समाचार एजेंसी भाषा/एपी के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest