Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने इज़रायल से स्पाइवेयर निर्यात बंद करने की मांग की

दुनिया भर में 17 मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों में भारत सहित दुनिया की कई सरकारों पर हाल ही में अपने देशों में असंतुष्टों और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए इज़रायली स्पाइवेयर का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने इज़रायल से स्पाइवेयर निर्यात बंद करने की मांग की

बुधवार 21 जुलाई को रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) ने मांग की कि इज़रायल एनएसओ स्पाइवेयर के निर्यात को यह कहते हुए बंद कर दे कि वह इसके हानिकारक प्रभावों के लिए जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है। हाल ही में इजरायल के एनएसओ समूह द्वारा निर्यात किए गए पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके दुनिया भर के सैकड़ों पत्रकारों के फोन की जासूसी के खुलासे के बाद मांग की गई।

आरएसएफ ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि इजरायल अपनी विदेश नीति के पूरक के रूप में एनएसओ निर्यात का उपयोग करता रहा है और "हथियारों की बिक्री की तरह, संवेदनशील डिजिटल प्रौद्योगिकी के निर्यात पर निर्णय सरकारों की जिम्मेदारी है, जो इसके हानिकारक प्रभावों से आंखें नहीं मूंद सकते हैं, खासकर जब इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में असंतुष्टों और आलोचकों को सताने के लिए किया जाता है।"

आरएसएफ के महासचिव क्रिस्टोफ़ डेलोयरे ने कहा कि, "सरकारों को स्पाइवेयर इंस्टॉल करने में सक्षम बनाना जो दुनिया भर में सैकड़ों पत्रकारों और उनके स्रोतों की निगरानी के लिए उपयोग किया जाता है वह एक बड़ी लोकतांत्रिक समस्या है" और इज़रायली प्रधानमंत्री से स्पाइवेयर पर रोक लगाने के लिए उस समय तक के लिए कहा " जब तक एक सुरक्षात्मक नियामक ढांचा स्थापित नहीं किया जाता है"।

रविवार से दुनिया भर में द गार्डियन और 16 अन्य मीडिया समूहों द्वारा प्रकाशित खुलासे के अनुसार, दुनिया भर के कई देशों में इनके मालिकों की जासूसी के उद्देश्य से पेगासस स्पाइवेयर से लगभग 50,000 फोन नंबर या तो संक्रमित या संक्रमण के संभावित लक्ष्य पाए गए थे। इनमें से बड़ी संख्या में टेलीफोन नंबर पत्रकारों के हैं, लेकिन इसमें भारत, सऊदी अरब, रवांडा, हंग्री, यूएई और अन्य देशों के कई प्रधानमंत्रियों, राष्ट्राध्यक्षों, न्यायाधीशों और विपक्षी राजनेताओं और एक्टिविस्टों की संख्या भी शामिल है।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का फोन नंबर भी इस सूची में होने के खुलासे और कुछ पत्रकारों की पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर की गई जासूसी के बाद फ्रांस ने आरोपों की जांच का आदेश दे दिया है। हालांकि भारत समेत कई अन्य देशों की सरकारों ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल और पेरिस स्थित गैर-लाभकारी फॉरबिडन स्टोरीज के निष्कर्षों के आधार पर इस खुलासे ने कनाडा स्थित सिटीजन लैब और व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा पिछले कुछ वर्षों में एनएसओ समूह के खिलाफ इसी तरह के आरोपों की पुष्टि की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest