हाथरस से लेकर कानपुर तक सरकार का एक ही रवैया, बुलडोज़र का हो रहा है ग़ैरक़ानूनी प्रयोग: सुभाषिनी अली
सीपीआई (एम) की पूर्व सांसद, सुभाषिनी अली ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकारें बलात्कारियों को संरक्षण दे रही हैं।
वामपंथी नेता ने योगी आदित्यनाथ सरकार की "बुलडोज़र नीति" की निंदा करते हुए कहा कि बुलडोज़र का ग़ैर-क़ानूनी ढंग से प्रयोग किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि कानपुर देहात में दो महिलाओं की जल कर मौत हो गई। पूर्व सांसद ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोकतांत्रिक आवाजों को दबाया जा रहा है। मीडिया भी असहमति की आवाजों को जगह नहीं दे रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।