भाजपा के निशाने पर तेलंगाना की सरकार?
हाल ही में, हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी नेता के एक फार्म हाउस की तलाशी के आधार पर यह दावा किया है कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी चंद्रशेखर राव की पार्टी के कुछ विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की तर्ज पर ये ऑपरेशन प्लान किया गया था. इसमें TDP के विधायक रोहित रेड्डी समेत कुल चार और लोगों के नाम सामने आये हैं. 'बोल' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।