Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रेलवे में 3 लाख हैं रिक्तियां और भर्तियों पर लगा है ब्रेक

एक तरफ बेरोज़गार युवा दर-दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में इतनी बड़ी संख्या में रिक्तियां, वह भी केवल एक विभाग में, चौंकाने वाली है।
indian railways

सरकारी नौकरियों में भर्तियां पिछले कुछ सालों से न के बराबर हुई है या न के बराबर हो रही है। इसको लेकर युवाओं में बेहद नाराजगी है। जिसे कुछ समय पहले बिहार की राजधानी पटना और देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के प्रयागराज में एनटीपीसी-सीबीटी को लेकर हुए छात्रों के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को बर्बर तरीके से पीटा भी था।

रेलवे में सबसे अधिक आवेदन यूपी और बिहार से

देशभर में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी देने वाला विभाग रेलवे है। लेकिन रेलवे के विभिन्न जोनों में विभिन्न पदों के लिए इस समय करीब 3 लाख रिक्तियां हैं। एक तरफ बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में इतनी संख्या में रिक्तियां, वह भी केवल एक विभाग में, चौंकाने वाली है। उत्तर प्रदेश और बिहार के युवा सरकारी नौकरियों खासकर रेलवे को ज्यादा तरजीह देते हैं। यही कारण है कि आवेदन देने वालों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और फिर दूसरे नंबर पर बिहार के युवा हैं। इन्हीं छात्रों ने रेलवे की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले को उठाया था।

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रेल मंत्रालय से पांच बिंदुओं पर जानकारियां मांगी थीं। इनमें रेलवे की प्रत्येक श्रेणी के कुल स्वीकृत पद, जोनवार रिक्तियों की संख्या, पिछले तीन वर्षों में रेलवे की ओर से की गई भर्तियां, तीन वर्षों में सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या और एक साल में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी की जानकारी मांगी गई थी। इन सभी बिंदुओं पर रेल मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है।

सबसे ज्यादा उत्तर रेलवे में पद रिक्त

दिए गए जवाब के अनुसार देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोन को मिलाकर तीन लाख से अधिक पद रिक्त हैं। सबसे अधिक रिक्त पदों की संख्या उत्तर रेलवे में 37,433 के करीब है। इसके बाद मध्य रेलवे में 27,482 और पश्चिम रेलवे में 26,351 पद रिक्त हैं। वर्तमान में करीब 1,40,731 रित्तियों को भरा जाना है। इसमें ग्रुप डी और एनटीपीसी स्नातक के माध्यम से 1 लाख 39 हजार पद भरे जाएंगे।

1 फरवरी 2020 को राजपत्रित एवं अराजपत्रित कोटियों में स्वीकृत पदों का विवरण जोन व कोटिवार रिक्तियां

कार्यरत बल

रेलवे में कार्यबल की बात करें तो राजपत्रितों की संख्या 17,894 वहीं अराजपत्रितों की संख्या 14,88,405 है। इस तरह रेलवे का कार्यबल 15,06,299 है।

तीन वर्षों के दौरान रेलवे में की गई पैनलबद्ध भर्तियों का विवरण नीचे दिए गए टेबल में है।

पिछले तीन वर्षों में सेवानिवृत्त हो चुके रेल कर्मियों की संख्या


वर्ष 2022 और 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों की संख्या

रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में आरआरबी के माध्यम से 1,40,731 रिक्तियां तीन केन्द्रीकृत रोजगार अधिसूचना के माध्यम से भरी जानी है। गैर तकनीकी लोकप्रिय कोटि अर्थात एनटीपीसी के लिए 35,281 पदों के लिए परीक्षा की प्रक्रिया जारी है। वहीं आरआरबी ग्रेड के माध्यम से 1,03,769 पदों के लिए परीक्षा होनी है और पृथक तथा अनुसचिवीय कोटियों में 1663 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest