Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनावकर्मियों की मांग को अनसुना कर यूपी में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

चुनाव में तैनात तमाम राज्य कर्मचारी तेज़ी से फ़ैलते कोरोना संक्रमण की वजह से दूसरे दौर से ही चुनाव टालने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
चुनावकर्मियों की मांग को अनसुना कर यूपी में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण
फोटो साभार : अमर उजाला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

आपको बता दें कि चुनाव में तैनात तमाम राज्य कर्मचारी तेज़ी से फ़ैलते कोरोना संक्रमण की वजह से दूसरे दौर से ही चुनाव टालने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसे पढ़ें : यूपी: यूपी: बाक़ी दो चरणों के पंचायत चुनावों को स्थगित कराना चाहते हैं राज्य कर्मचारी

एक तरफ़ राज्य सरकार कोविड के प्रति गंभीरता और सख्ती दिखाने के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार, रविवार का लॉकडाउन लगा रही है, वहीं अगले दिन ही गांव-गांव लाइन लगाके चुनाव होने लगता है। ये दोहरा रवैया आम लोगों को हैरान कर रहा है।

आपको ये भी बता दें कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ही दो विधायकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में तैनात कई कर्मचारी बीमार हो चुके हैं।

ख़ैर, इस गंभीर और चुनौतीपूर्ण माहौल में वोटिंग जारी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक सभी 20 जिलों में औसतन 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस मतदान में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा और इस दौरान कुल 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक अमेठी में 9.38 प्रतिशत, उन्नाव में 11 प्रतिशत, कानपुर देहात में 12 प्रतिशत, कासगंज में 10.03 प्रतिशत, चंदौली में 11.05 प्रतिशत, जालौन में 10 प्रतिशत, देवरिया में छह प्रतिशत, पीलीभीत में 10.50 प्रतिशत, फतेहपुर में 9.75 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 10.22 प्रतिशत, बलरामपुर में 09.06 प्रतिशत, बलिया में 10.05 प्रतिशत, बाराबंकी में 11 प्रतिशत, मेरठ में 14.50 प्रतिशत, मुरादाबाद में 12 प्रतिशत, मिर्जापुर में 10 प्रतिशत, शामली में 11 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 10.05 प्रतिशत तथा हमीरपुर में 08.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों पर 10,416 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों पर 88584 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों पर 1,16,162 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों पर 57,649 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ये उम्मीदवार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रतीक चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के छह, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 371, ग्राम प्रधान के 55 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 73,231 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस तरह तीसरे चरण में 20 जिलों में विभिन्न पदों के लिए कुल 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

आयोग के अनुसार, 15 अप्रैल को संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 19 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च में निर्देश दिए थे कि पंचायत चुनाव के दौरान अधिकतम पांच लोग ही घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

राज्य के उप निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया अपर जिला अधिकारियों की अगुवाई में तीन सदस्य समितियां गठित की गई हैं जो आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी।

आपको बता दें कि कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार, 26 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 35,311 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल 206 मौतें दर्ज की गई हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest