पश्चिम बंगाल में सेप्टिक टैंक में उतरे दो श्रमिकों की मौत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शनिवार को सेप्टिक टैंक में उतरे दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले श्रमिकों की पहचान गणेश मन्ना और सुब्रत दास के रूप में हुई है तथा दोनों की उम्र 40 वर्ष थी।
पुलिस ने कहा, ''दोनों श्रमिक सिंगू्र के रतनपुर गांव के एक घर में सेप्टिक टैंक के अंदर मौजूद एक तख्ता हटाने आए थे। टैंक का निर्माण दो से तीन महीने पहले हुआ था।''
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टैंक का ढक्कन हटाने के बाद एक श्रमिक उसके अंदर चला गया, जबकि दूसरा श्रमिक बाहर अपने साथी का इंतजार कर रहा था।
उन्होंने कहा, ''जब दूसरे श्रमिक को कुछ मिनटों तक अपने साथी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह भी टैंक के अंदर चला गया। लेकिन दोनों में से कोई भी जीवित बाहर नहीं आया।''
अधिकारी के अनुसार, दमकल कर्मियों और पुलिस ने दोनों श्रमिकों को टैंक से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
एक दमकल अधिकारी ने आशंका जताई कि सेप्टिक टैंक के अंदर मीथेन गैस होगी, जिससे श्रमिकों की जान चली गई। एक विशेषज्ञ ने बताया कि मीथेन बिना रंग और गंध वाली एक जानलेवा गैस है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।