क्या अब्दुल जलील की हत्या हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा संचालित 'नैतिक पुलिसिंग' का परिणाम थी?
भारत के दक्षिण कन्नड़ हिस्से में सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। सांप्रदायिक विभाजन की बढ़ती स्थिति का हालिया कारण एक मुस्लिम दुकानदार पर हाल ही में हुआ हमला है, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई। शनिवार, 24 दिसंबर की रात, अब्दुल जलील नाम के एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कथित रूप से चाकू से वार करने से मौत हो गई, जो मंगलुरु के कटिपल्ला में था, जो सुरथकल पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। वह कटिपल्ला में अपनी दुकान पर थे, जब शनिवार रात करीब 8 बजे दो लोगों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के जवाब में, मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने हमले के अगले दिन दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत सुरथकल और आसपास के क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी। जलील, जिनका अब निधन हो चुका है, की एक फैंसी दुकान थी। इस प्रकार सुरथकल, पानमबुर, बाजपे और कवूर पुलिस थानों की सीमा के भीतर रविवार, 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से मंगलवार, 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक पांच या उससे अधिक के समूहों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त चारों क्षेत्रों में 27 दिसम्बर की सुबह 10 बजे तक शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
दुकानदार अब्दुल जलील की हत्या के सिलसिले में 26 दिसंबर को मंगलुरु पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। कटिपल्ला निवासी शैलेश पुजारी (21), मुल्की निवासी सविन कंचन (24) और कटिपल्ला निवासी पवन पाछू (23) को पुलिस ने संदिग्ध बनाया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पवन ने वह मोटरसाइकिल मुहैया कराई, जिसे शैलेश और सविन जलील को चाकू मारकर मौके से फरार होने के लिए इस्तेमाल किया था।
न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, यह कथित तौर पर सामने आया है कि संदिग्ध शैलेश और सविन का कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का इतिहास है, जिसमें 2021 में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल है। मुनीर कटिपल्ला, राज्य के प्रमुख डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) का दावा है कि दोनों सांप्रदायिक घटनाओं में पहले से शामिल हैं। मुनीर के अनुसार, मंगलुरु में पिंकी नवाज हत्याकांड में दोनों संदिग्ध शैलेश पुजारी और सविन कंचन शामिल थे।[1] पिंकी नवाज जनवरी 2018 में बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक राव की हत्या का मुख्य आरोपी था।
28 दिसंबर को मंगलुरु पुलिस ने जलील की हत्या के सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कृष्णापुरा-काटीपल्ला के चौथे प्रखंड निवासी लक्ष्मीश देवाडिगा (28) के रूप में हुई है. इस तरह पुलिस अब तक हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया है, सूत्रों द्वारा यह बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की हिंदू महिला के साथ कथित संबंधों को लेकर पीड़िता के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी।
प्रदर्शनकारियों ने जांच में भेदभाव का आरोप लगाया
27 दिसंबर को, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन (SSF) ने मंगलुरु के क्लॉक टॉवर पर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। क्लॉक टॉवर पर, प्रदर्शनकारियों की एक महत्वपूर्ण भीड़ ने पुलिस और सरकार पर जांच में "भेदभाव" करने का आरोप लगाया और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
विरोध का वीडियो यहां देखा जा सकता है:
Huge protest by #Muslim community in #Mangalore demanding justice for Jaleel who was stabbed in his shop. Meanwhile, one more person arrested in Jaleel murder case Lakshmi Devadiga (28) from Katipalla now in custody. So far, 4 arrests have been made in the case #Karnataka pic.twitter.com/IUhnKoj0z9
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) December 27, 2022
25 दिसंबर को, उग्र सुरथकल निवासियों ने जलील के शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस को रोक दिया और संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने तक इसे आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदर्शन के बारे में जानने के बाद, मंगलुरु के पुलिस आयुक्त शशि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सख्त और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में, अंतिम संस्कार के जुलूस को जारी रखने की अनुमति दी गई।
जलील की हत्या के पीछे क्या कारण बताए जा रहे हैं?
आरोप लगाया गया है कि जलील की हत्या एक हिंदू महिला के साथ संबंध के कारण की गई थी। जबकि मंगलुरु के पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने कहा है कि जलील की हत्या के पीछे की मंशा पर अभी भी गौर किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी इस हत्या को नैतिक पुलिसिंग का कथित मामला बता रही है। विपक्षी नेता इस क्षेत्र में सांप्रदायिक हत्याओं की बढ़ती संख्या के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को जवाबदेह ठहराने का प्रयास कर रहे हैं।
चल रहे राज्य विधानसभा सत्र में शून्य काल के दौरान, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री यूटी खादर ने हत्या को नैतिक पुलिसिंग से जोड़ा है, और कहा है कि "अगर पुलिस को खुली छूट दी जाती है, तो ऐसी सांप्रदायिक हत्याओं को रोका जा सकता था। नैतिक पुलिसिंग में लिप्त लोगों को जमानत मिलती है। अगर हम नियंत्रण नहीं रखेंगे तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।”
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर सांप्रदायिक अपराधों के पीड़ितों के लिए मुआवजे का आवंटन करते समय मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। “यह (सांप्रदायिक हत्याएं) कब खत्म होगा? जब तक मोरल पुलिसिंग बंद नहीं होगी, यह सिलसिला चलता रहेगा। आगे मुख्यमंत्री भड़काऊ बयान देते हैं- 'हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है'। अगर लोग इस तरह की घटनाओं का समर्थन करने के लिए भड़काएंगे या बोलेंगे तो यह कैसे रुकेगा। सिद्धारमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल द्वारा अक्सर नैतिक पुलिसिंग की जाती है। “उसी जगह, जलील की हत्या से पहले, एक और हत्या भी हुई थी, वह भी तब, जब सीएम मंगलुरु में थे। पुलिस क्या कर रही है?” सिद्धारमैया ने पूछा।
दक्षिण कन्नड़ में अशांति का माहौल
दक्षिण कन्नड़ जिले में पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा में वृद्धि हुई है। [2] जलील की हत्या 28 जुलाई को सुरथकल के मंगलपेटे निवासी 22 वर्षीय फाजिल की हत्या के बाद हुई है, जिसे अज्ञात हमलावरों द्वारा एक कपड़े की दुकान के आसपास धारदार वस्तुओं से काटकर मार डाला गया था। [3] फाजिल की हत्या से पहले 26 जुलाई को बेल्लारे में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेतरू की हत्या के बाद से कुछ ही दिन बीते थे। कुछ दिन पहले 19 जुलाई को बेल्लारे गांव के पास रहने वाले मसूद नाम के 18 वर्षीय युवक को भी बछड़े को चराते समय भीड़ ने मार डाला था। [4]
सांप्रदायिक घटनाएं, खासकर 'नैतिक पुलिसिंग' की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। हिंदू द्वारा प्रदान की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक, दक्षिण कन्नड़ जिले में पिछले दो महीनों में ऐसी कम से कम छह घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें पुलिस ने मामले दर्ज किए थे। [5]
21 अक्टूबर को, एक मुस्लिम व्यक्ति, उम्र 27, को शहर के नागुरी में एक निजी बस से ले जाया गया और एक हिंदू महिला के साथ सफर करने के लिए उसके साथ मारपीट की गई।
बाद में 24 नवंबर को, एक मुस्लिम छात्र को शहर के नान्थूर में पीटा गया और एक हिंदू लड़की के साथ सफर करने पर एक निजी बस से उतार दिया गया। [6]
6 दिसंबर को, कंकनाडी में एक ज्वेलरी स्टोर के एक मुस्लिम कर्मचारी पर एक साथी हिंदू सहकर्मी के करीबी होने के कारण हमला किया गया। [7]
7 दिसंबर को सुलिया में एक मुस्लिम किशोर पर अपने ही समुदाय की एक महिला के साथ फिल्म "कंटारा" देखने के लिए थिएटर जाने पर हमला किया गया। [8]
10 दिसंबर को कोटरा चौकी शहर में दो हिंदू लड़कियों के साथ घूमने पर दो मुस्लिम मछुआरों पर हमला किया गया।
एक मुस्लिम पुरुष के साथ यात्रा कर रही एक हिंदू लड़की के बारे में जानने के बाद, चार कार्यकर्ताओं ने कल्लडक्का के करीब मणि में बेंगलुरु जाने वाली एक निजी बस को रोक दिया। मणि घटना में पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर शिकायत की गई थी।[9]
[1] Nine held in Pinky Nawaz assault case in Mangaluru - The Hindu
[2] Surathkal Jaleel murder adds to escalating communal tension in Dakshina Kannada (thenewsminute.com)
[3] Fazil murder case: Mangaluru City Police arrest owner of car used in crime (timesnownews.com)
[4] Dakshina Kannada murders: CM Bommai to visit families of Masood and Fazil | The News Minute
[5] Dakshina Kannada witnesses increase in ‘moral policing’ incidents - The Hindu
[6] Muslim man travelling with Hindu woman assaulted: Cops | Latest News India - Hindustan Times
[7] Woman slaps daughter in Mangaluru jewellery shop for relationship with man from another faith - The Hindu
[8] Muslim couple attacked in a Karnataka theatre for watching Rishab Shetty’s ‘Kantara’: Reports | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India (indiatimes.com)
[9] Bajrang Dal activists booked for waylaying a bus in which two people of different faiths were travelling - The Hindu
साभार : सबरंग
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।