Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महामारी की संभावनाओं में कमी के लिए स्वस्थ वन क्यों ज़रूरी?

कोविड-19, सार्स और इबोला जैसी महामारियां उष्णकटिबंधीय वनों में रहने वाले जंगली जानवरों से इंसानों में फैल गईं थीं। दरअसल उनके आवासों को नष्ट करना हमारे लिए ख़तरनाक साबित हो रहा है।
Healthy Forest

जैसे-जैसे वैज्ञानिक COVID-19 महामारी के उद्भव पर शोध कर रहे हैं, एक तथ्य स्पष्ट हो गया है कि वनों की कटाई और उभरती बीमारियों के बीच एक ख़ास संबंध है। जब मनुष्य अपने इस्तेमाल के लिए भूमि बनाने के लिए जंगलों को नष्ट करते हैं चाहे वह खेती के लिए हो, खनन, कटाई, बुनियादी ढांचे के विकास या शहरी विस्तार के लिए हो तो जैव विविधता कम हो जाती है। और जैसे-जैसे कुछ प्रजातियां विलुप्त होती जाती हैं और जो बची रहती हैं वो ख़राब वन पारिस्थितिकी प्रणालियों में पनपती हैं - जैसे चमगादड़, चूहे और पक्षी - वे मनुष्यों में फैलने वाले घातक वायरस की अधिक संवाहक होती हैं।

कोविड-19, सार्स और इबोला-तीन संक्रामक रोग जो 2002 से राष्ट्रीय सीमाओं के पार फैल रहे हैं, इनमें एक बात समान है कि वे उष्णकटिबंधीय जंगलों में रहने वाले जंगली जानवरों से मनुष्यों में फैल गए थे। बड़े पैमाने पर, अरक्षणीय वनों की कटाई के कारण प्रति सेकंड 100 से अधिक पेड़ नष्ट हो रहे हैं। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पेड़ों को काटने से न केवल जैव विविधता और मानव स्वास्थ्य पर बल्कि जलवायु पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 30% वैश्विक कार्बन उत्सर्जन के लिए, वनों की कटाई ज़िम्मेदार है।

मानव गतिविधियां बन रहीं प्राणीजन्‍य (ज़ूनोटिक) रोगों का भंडार

इंग्लैंड में शोधकर्ताओं ने छह महाद्वीपों में 6,800 से अधिक पारिस्थितिक समुदायों की जांच की और उन क्षेत्रों में बीमारी के प्रकोप को जोड़ने वाले रुझान पाए जहां मानव गतिविधि के कारण जैव विविधता कम हो गई है। अगस्त 2020 में नेचर जर्नल में प्रकाशित उनके अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला कि "वैश्विक परिवर्तन और भूमि उपयोग की तीव्रता लोगों, पशुधन और वन्यजीव भंडारों के बीच ज़ूनोटिक रोग के बढ़ते खतरनाक इंटरफेस का निर्माण कर रही है।"

कुछ वैज्ञानिक कई वर्षों से यह चेतावनी दे रहे थे, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अध्ययन के लेखकों में से एक यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के पारिस्थितिकी विज्ञानी केट जोन्स ने कहा, "हम दशकों से इसके बारे में चेतावनी दे रहे हैं पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।"

स्वस्थ वन बनाए रखने का आह्वान

अब समय आ गया है कि सरकारों को विज्ञान पर ध्यान देना चाहिए। अगली महामारी को रोकने के लिए, बड़े पैमाने पर वनों की कटाई पर लगाम लगाने के प्रयास किए जाने चाहिए। जुलाई 2020 में जर्नल साइंस में प्रकाशित एक निबंध में वैज्ञानिकों के एक समूह ने यह मामला बताया कि वनों की कटाई और वन्यजीव व्यापार दोनों को कम करने से भविष्य में महामारी का खतरा कम होगा।

वे लिखते हैं, "वनों की कटाई और वायरस के उद्भव के बीच स्पष्ट संबंध से पता चलता है कि अक्षुण्ण वन आवरण को बनाए रखने के एक बड़े प्रयास से निवेश पर बड़ा लाभ होगा, भले ही इसका एकमात्र लाभ वायरस के उद्भव की घटनाओं को कम करना हो।"

स्विटज़रलैंड के जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन में आपातकालीन संचालन का नेतृत्व करने वाले महामारी विशेषज्ञ इब्राहिमा सोसे फॉल भी उस आह्वान को दोहराते हैं। उन्होंने कहा, "सतत विकास महत्वपूर्ण है। अगर हम इसी स्तर पर वनों की कटाई, अव्यवस्थित खनन और अनियोजित विकास जारी रखते हैं तो हमें और अधिक प्रकोप देखने को मिलेंगे।"

सतत विकास का अर्थ है सतत आजीविका

स्थायी समाधानों में निवेश का अर्थ स्थायी आजीविका में निवेश करना भी है। और इसलिए वनों की कटाई को कम करने का एक हिस्सा जंगलों में या उसके आसपास रहने वाले ग्रामीण समुदायों की ज़रूरतों को समझना है जिसमें उनके आसपास के प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना भी शामिल है।

स्वदेशी समूहों को उनकी भूमि पर कानूनी अधिकार देना इसका एक तरीका है। उदाहरण के लिए2009 में भारत के नर्मदा जिले में ग्रामीण अपनी भूमि और संसाधनों पर कानूनी अधिकार सुरक्षित करने में सक्षम हुए जिससे भूमि प्रबंधन अधिक सस्‍टेनेबल हो गया।

खाद्य और भूमि उपयोग गठबंधन के अंतरराष्ट्रीय सहभागिता निदेशक एडवर्ड डेवी लिखते हैं, "इस ज्ञान में सुरक्षित होने का मतलब है कि वे अपनी भूमि के मालिक हैं। इन समुदायों को भविष्य के लिए इसकी रक्षा और सुधार करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। ग्रामीण अब अधिक उत्पादकता के लिए खेत को समतल करने, सीढ़ी बनाने और सिंचाई करने जैसे कार्यों में निवेश कर सकते हैं। कुछ गांव जंगल में गश्त करके और आग पर काबू पाने के लिए सामुदायिक समझौते करके अवैध वन सफ़ाई और जंगल की आग को रोकने के लिए भी कदम उठा रहे हैं।

इसके अलावा, शोध से संकेत मिलता है कि ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में सुधार से अवैध कटाई में कमी आ सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका और इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में, ग्रामीण बोर्नियो में ग्रामीणों को स्वास्थ्य क्लिनिक के दौरे पर छूट दी गई जिससे चिकित्सा लागत की भरपाई हो गई जो अक्सर अवैध कटाई से भुगतान की जाती थी।

अध्ययन के लेखक लिखते हैं, "सबसे बड़ी कटौती सबसे अधिक व्यस्त गांवों के निकट थी। परिणाम बताते हैं कि इस समुदाय से प्राप्‍त समाधान ने एक साथ स्थानीय और स्वदेशी समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार किया है और संरक्षित उष्णकटिबंधीय जंगल में कार्बन स्टॉक को लगातार संरक्षित किया है।"

वकालत संगठनों ने किया कार्रवाई का आह्वान

साल 2021 की शुरुआत में कई पर्यावरण समूहों और वकालत संगठनों ने एक सार्वजनिक याचिका को सह-प्रायोजित किया - जिस पर जुलाई 2023 तक 87,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे - जिसमें बाइडेन प्रशासन और कांग्रेस से अगली महामारी के जोखिम को कम करने के प्रयास में वनों की कटाई पर अंकुश लगाने का आग्रह किया गया था। विशेष रूप से, याचिका में अगले सीओवीआईडी राहत बिल में $2.5 बिलियन का आह्वान किया गया है ताकि "प्रत्येक उष्णकटिबंधीय वर्षावन समुदाय में स्वदेशी लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल और नौकरियों के प्रशिक्षण का समर्थन किया जा सके और गरीब देशों में फैलने से पहले, इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों का निर्माण करने में सहायता की जा सके।"

याचिका के प्रायोजकों, जिनमें ब्राज़ीलियन रेनफॉरेस्ट ट्रस्ट, लुप्तप्राय प्रजाति गठबंधन और माइटी अर्थ शामिल हैं, उनका तर्क है कि "वनों की कटाई को समाप्त करना वन्यजीवों के संरक्षण का हमारा सबसे अच्छा मौका है जो ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के सबसे तेज़ और लागत प्रभावी तरीकों में से एक है और अगली घातक वैश्विक महामारी को रोकने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

प्रसिद्ध प्राइमेटोलॉजिस्ट जेन गुडॉल ने पीबीएस न्यूज़आवर को बताया, "हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अगर हमें इस महामारी से सबक नहीं मिला तो शायद हम कभी नहीं सीख पाएंगे।"

(रेनार्ड लोकी ऑबज़रवेटरी के सह-संस्थापक हैं, जहां वह एनवायरमेंट और एनिमल राइट्स के संपादक हैं। वह इंडिपेंडेंट मीडिया इंस्टीट्यूट में राइटिंग फेलो भी हैं, जहां वह अर्थ /फूड/लाईफ के संपादक और मुख्य संवाददाता के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने पहले ऑल्टरनेट में एनवायरमेंट, फूड और एनिमल राइट्स के संपादक के रूप में और स्थिरत और कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी को कवर करने वाले जस्टमीन्स/3बीएल मीडिया के लिए एक रिपोर्टर के रूप में कार्य किया है।)

यह लेख Earth | Food | Life द्वारा तैयार किया गया है जो कि इंडिपेंडेंट मीडिया इंस्टीट्यूट का एक प्रोजेक्ट है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Why Healthy Forests Mean Fewer Pandemics

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest