पहलवानों का धरना जारी: 7 मई को किसान संगठन और खाप का दिल्ली कूच
देश की राजधानी दिल्ली में 23 अप्रैल से दोबारा धरने पर बैठी महिला पहलवानों की लड़ाई एक आंदोलन में तब्दील हो चुकी है। 3 मई की रात महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट और ग़लत तरह से पेश आने का आरोप लगाया। पूरी रात हंगामे में गुज़री देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों ने जनता से रोते हुए उनका साथ देने की गुहार लगाई। जिसका असर सुबह होते-होते नज़र आने लगा। और आज 5 मई को भी बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं।
4 तारीख़ की सुबर जंतर-मंतर पर हर तरफ से लोगों का हुजूम पहुंचने लगा, दिल्ली के बॉर्डर पर नाकाबंदी की नौबत आ गई। जंतर-मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया गया लेकिन लोगों को रोकना मुश्किल हो गया। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग के लिए जिस तरह से किसानों, महिला संगठन और समाज के दूसरे वर्ग आगे आ रहे हैं लग रहा है कि ये आंदोलन लंबा चलने वाला है।
इसे भी पढ़ें : जंतर-मंतर: क्या महिला पहलवानों के आंसू बदल देंगे आंदोलन की दिशा?
पंजाब की सबसे बड़ी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन ( उगराहां) ने पहलवानों को समर्थन दिया है। जोगिंदर सिंह उग्राहां ने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया है जिसमें उन्होंने पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियों के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि '' सिर्फ इतनी बात नहीं है कि हमारा बयान आ रहा है कि हम आपके साथ खड़े हैं हमारी जत्थेबंदी ने फैसला किया है कि 7 मई वाले दिन हमारे पंजाब से महिलाओं के कुछ ग्रुप आपके आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं, इसके अलावा पंजाब के क़रीब 16 ज़िलों में, हरियाणा में क़रीब 3 जगहों पर, उत्तराखंड में दो जगहों पर हम बड़े आंदोलन करने जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं की गिनती ज़्यादा होगी, इन तीनों राज्यों के अधिकारियों को मांग पत्र दिए जाएंगे''।
इसके अलावा एक और ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई कि BKU से जुड़ी महिलाएं 11, 12, 13 मई को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में विरोध-प्रदर्शन के लिए उतरेंगी।
Bhartiya Kisan Union ( Ugrahan), the largest farmer union of Punjab, today announced, that thousands of women, will join #WrestlersProtest protest on May 7th, at Jantar Mantar. In Punjab, Haryana, & Uttarakhand, BKU women cadre will also protest on May 11th, 12th, & 13th. pic.twitter.com/mGadOoZWsD
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) May 4, 2023
वहीं पहलवानों के धरने को पहले से ही समर्थन दे रहे कई खापों ने एक बार फिर मीटिंग की जिसके बारे में राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ''दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसे लेकर ऐतिहासिक सर्वखाप मुख्यालय सौरम पर तत्काल पंचायत बुलाई गई जिसमें खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 7 मई को दिल्ली चलने का फैसला किया है''।
दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसे लेकर ऐतिहासिक सर्वखाप मुख्यालय सौरम पर तत्काल में पंचायत बुलाई गई जिसमें खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 7 मई को दिल्ली चलने का फैसला किया@OfficialBKU @BajrangPunia pic.twitter.com/217mBIuBsc
— Naresh Tikait (@NareshTikait) May 4, 2023
गौरतलब है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवान पिछले 12 दिन से जंतर-मंतर पर दूसरी बार धरने पर बैठी हैं। लेकिन सत्ता के गलियारों में एक ख़ामोशी पसरी हुई है। यहां तक की बृजभूषण शरण पर FIR तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई थी। इस मामले में भले ही FIR दर्ज हो चुकी है लेकिन बृजभूषण सिंह से अभी तक किसी भी तरह की पूछताछ नहीं की गई है। उल्टा जिस तरह से प्रशासन और ख़ुद को मीडिया कहने वाले बड़े चैनल आंदोलन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं वे चिंताजनक लगता है। बेटियों का साथ देने पहुंच रहे लोगों की 'आंदोलन जीवी' के तौर पर टैगिंग की जा रही है। बृजभूषण शरण को बचाने के लिए खुले आम कैंपेन चल रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर इन टीवी चैनलों तक पर जिस तरह से बृजभूषण शरण का इंटरव्यू चल रहा है वह साफ़ दिखाता है कि किस तरह से देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटियों को ही कठघरे में खड़ा करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।
इसे भी देखें: पहलवानों का धरना : जंतर मंतर पर पुलिस और पहलवानों में झड़प के बाद क्या है माहौल?
वहीं इस मामले पर आज केंद्रीय मंत्री ( खेल मंत्री ) अनुराग ठाकुर का बयान आया है उन्होंने कहा कि '' जहां तक खिलाड़ियों की मांगों का सवाल है मैं यही कहूंगा एक कमेटी के गठन की बात कही गई थी वो भी कर दी गई है, FIR दर्ज करने की बात कही गई दिल्ली पुलिस ने वो भी कर दी, निष्पक्ष जांच चाहते थे दिल्ली पुलिस वह भी कर रही है, सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय दे दिया है मेरा आग्रह है कि जो कुछ खिलाड़ी वहां प्रदर्शन कर रहे हैं अनुरोध है जो-जो उनकी मांग थी लगातार उसे पूरा किया जा रहा है और दूध का दूध पानी हो जाएगा।''
#WATCH | A demand was there to form a committee and it was constituted, FIR has been registered by Delhi police, SC also gave its verdict. Delhi Police is conducting a fair investigation. I request the players that their demands are being fulfilled and they should allow the… pic.twitter.com/XFMdCnoQhA
— ANI (@ANI) May 5, 2023
आज भले ही खेल मंत्री दूध का दूध पानी का पानी हो जाने की बात कह रहे हैं लेकिन विनेश फोगाट उन पर ( अनुराग ठाकुर) मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा चुकी हैं। महिला पहलवान जनवरी में एक बार आश्वासन मिलने के बाद उठ चुकी हैं लेकिन उनके मुताबिक वे वही ग़लती दोबारा नहीं करना चाहती।
खेल मंत्री का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पर यहां सवाल ये उठता है कि जिस बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज होने पर अब तक पूछताछ नहीं हुई उसपर क्या कड़ी कार्रवाई की जाएगी?
इन्हें अंदेशों की वजह से महिला पहलवानों का आंदोलन तेज़ होता जा रहा है। 3 मई की रात की घटना, प्रशासन का रवैया और प्रधानमंत्री की ख़ामोशी की वजह से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है।
दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर कल, 4 मई को प्रदर्शन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर धरना देने की कोशिश की लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
#BrijBhusan के घर से फोन गया होगा,
कोई #Yogita मेरे गेट पर मेरे करतूतों का पर्दाफाश कर रही है, फौरन पुलिस को भेजा जाय, उसे गिरफ्तार किया जाए....
काश! पुलिस इतनी मुस्तैदी उसकी गिरफ्तारी में दिखाती तो मुझे ये सब करना ही नहीं पड़ता...#ArrestBrijBhusanSingh#IStandWithMyChampions pic.twitter.com/s3iLOPeTfZ
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) May 4, 2023
खाकी के आन को तुम किस तरह से कंगाल कर रहे हो, #BrijBhusan को बचाने के लिए,
हमे गिरफ्तार कर रहे हो...#IStandWithMyChampions #ArrestBrajBhushan pic.twitter.com/xlacxbDsa1— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) May 4, 2023
बृजभूषण शरण की गिरफ़्तारी और महिला पहलवानों को इंसाफ की मांग के साथ हरियाणा में एक मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
अपने लिए न्याय मांग रही जंतर मंतर पर बैठी भारत की गौरव हमारी शान ओलंपिक मेडलिस्ट महिला खिलाडियों के समर्थन में आज अपने सैकड़ों साथियों साथ हिसार में मसाल मार्च निकाला।@DeependerSHooda @anilmaanINC @Phogat_Vinesh @SakshiMalik pic.twitter.com/MQQ8wBgHLt
— Aditya Maan (@theadityamaan) May 5, 2023
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी विधायक कृष्णा पूनिया ने भी एक पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाज़ी की।
पहलवानों के समर्थन में जयपुर की सड़कों पर विधायक कृष्णा पूनिया का पैदल मार्च@KrishnaPooniaIN @Ritubarala #WrestlersProtest pic.twitter.com/rAlC507MM7
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 4, 2023
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जंतर-मंतर पर बैठी पहलवानों के लिए धरना दिया। इस धरने में पूरे देश में आंदोलन शुरू करने की बात कही गई और आंदोलन के लिए आगे की रणनीति बनाई गई। वहीं दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी मिनी सचिवालय पर अलग-अलग ट्रेड यूनियन के सदस्यों, किसान संगठनों, नागरिक, छात्र, वकीलों ने मिलकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सीटू, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं।
जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों पर हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ गुरुवार को गुड़गांव के मिनी सचिवालय पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सदस्यों, किसान संगठनों, अन्य नागरिकों, छात्रों और वकीलों ने प्रदर्शन किया।#WrestlersProtest https://t.co/WSSpV1HMAp
— समता मार्ग (@Samta_Marg) May 5, 2023
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने पहलवानों को न्याय दिलाने के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम उपायुक्त गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने पहलवानों को न्याय दिलाने के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के ने नाम उपायुक्त गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा।#WrestlerProtest #PresidentDroupadiMurmu #SanyuktKisanMorcha #Gurugram #DCGurugram #VineshPhogat #SakshiMalik #SirChotuRam pic.twitter.com/BZRg9QZagJ
— Sir Chhotu Ram Dham (@ChhotuRamDham) May 5, 2023
जबकि उत्तर प्रदेश के रिहाई मंच ने भी 3 मई की रात महिला पहलवानों के साथ हुई बदसुलूकी की आलोचना करते हुए इस देश की बेटियों का अपमान बताया।
जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों पर पुलिसिया हमला देश की बेटियों का अपमान: रिहाई मंच
2 Min Read: https://t.co/2r2z0q4GbO#WrestlersProtest #DelhiPolice #protest #WrestlersProtestAtJantarMantar pic.twitter.com/aMJ23V2ELd
— IndiaTomorrow.net (@IndiaTomorrow_) May 5, 2023
देश का नाम रौशन करने वाली बेटियों को इस हाल में देकर आम जनता के साथ ही कई पार्टियों से जुड़े नेता जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं लेकिन इस बीच बजरंग पूनिया ने एक अपील की है '' उन्होंने कहा कि हमारी इस लड़ाई को राजनीतिक मोड़ ने दें''।
आप सभी से विशेष अनुरोध है की हमारी इस लड़ाई को राजनीतिक मोड़ ना दे |🙏🏽 pic.twitter.com/ewAhn1CLNd
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 4, 2023
बजरंग पूनिया की इस अपील पर कई तरह की राय आ रही है। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया तो कुछ लोगों ने उनसे गुजारिश की कि इस तरह की अपील कर वे अपने आंदोलन को कमज़ोर कर देंगे, जबकि किसी ने लिखा कि '' एक बार लड़ाई सार्वजनिक मंच पर आ गई तो फिर वह ग़ैर-राजनीतिक नहीं रह जाती''।
यौन उत्पीड़न एक संजीदा मामला है, जनवरी में रोते हुए इन महिला पहलवानों ने जब ये आरोप लगाया थे तो पूरे देश हिल गया था लेकिन कुछ दिन बाद ही आश्वासन के साथ महिला पहलवानों ने अपना धरना ख़त्म कर दिया था लेकिन क़रीब तीन महीने बाद एक बार फिर वे जंतर-मंतर पर बैठ गई। और इस बात उनकी आंखों में पहले से ज़्यादा आंसू थे,सुप्रीम के दखल के बाद FIR दर्ज हुई। वहीं दूसरी तरफ इन बेटियों का अपमान किया जाता रहा, इनके लिए भद्दी बातें कही जाने लगी देखते ही देखते इंटरनेशनल मंच पर मेडल लाना वाली जिन्हें 'देश की बेटी' के नाम से पुकारा गया था कई भद्दे आरोपों से घेरी जाने लगी, यौन उत्पीड़न जैसे मामले में उल्टे उन्हीं से सवाल किए जाने लगे?
देखते ही देखते देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियों से ऊंचा क़द एक यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का नज़र आने लगा। एक बाहुबली सांसद ने इन आरोपों को उस दंगल में तब्दील कर दिया जहां एक तरफ देश का नाम रौशन करने वाली बेटियों की एक पुकार पर देश की जनता खड़ी हो गई और दूसरी तरफ वोट बैंक को अपनी जागीर समझने वाले ने ताल ठोंकने की मुद्रा में जैसे संदेश दे दिया हो 2024 सिर पर है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।