क्या 70000 करोड़ के सिंचाई घोटाले से अजित पवार बरी ?
सिंचाई घोटाले से जुड़े नौ मामलों की फाइल बंद कर दी गई है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बंद किए गए इन 9 मामलों में अजित पवार आरोपी थे या नहीं।
सिंचाई घोटाले से जुड़े नौ मामलों की फाइल बंद कर दी गई है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बंद किए गए इन 9 मामलों में अजित पवार आरोपी थे या नहीं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एसीबी के सूत्रों के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी में जिन मामलों का जिक्र है, वे अजित पवार से जुड़े नहीं हैं। देखते हैं इस मुद्दे के सच और झूठ पर वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता का क्या कहना है ?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।