आख़िरी सांस तक मोदी और बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ूंगा: तेज बहादुर
न्यूज़क्लिक ने बर्ख़ास्त किये गए बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव से बात की जिनका नामांकन चुनाव आयोग ने आख़िरी समय पर कमज़ोर कारणों से रद्द कर दिया है।
न्यूज़क्लिक ने बर्ख़ास्त किये गए बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव से बात की जिनका नामांकन चुनाव आयोग ने आख़िरी समय पर कमज़ोर कारणों से रद्द कर दिया है। वो बनारस से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाले थे। इससे पहले तेज बहादुर को बीएसएफ़ से बर्ख़ास्त कर दिया गया था, जब उन्होंने जवानों को मिलने वाले ख़राब खाने की शिकायत करते हुए फ़ेसबुक पर एक वीडियो बना कर डाला था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।