Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भोपल में हिन्दू महासभा के द्वारा मनाई जा रही नाथूराम गोडसे की जयंती को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका

गोडसे की पूजा करने वाले ये लोग राज्य की राजधानी में एक ब्रिज जिसका नाम वीर सावरकर सेतु है के नीचे गाँधी के हत्यारे की तस्वीर पर माला चढ़ाकर शरबत बाँट रहे थे I
नाथूराम गोडसे
courtesy: The Times of India

बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हिन्दू महासभा का गोडसे प्रेम किसी से छुपा नहीं है I ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाये जाने के बाद, ये दक्षिणपंथी संगठन 19 मई को भोपाल में गोडसे का जन्मदिन मना रहा था I लेकिन इस कार्यक्रम के बीच में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आ गये और  कार्यक्रम का विरोध करने लगे I

गोडसे की पूजा करने वाले ये लोग राज्य की राजधानी में एक ब्रिज जिसका नाम वीर सावरकर सेतु है के नीचे गाँधी के हत्यारे की तस्वीर पर माला चढ़ाकर शरबत बाँट रहे थे I

ये सब जब चल रहा था तो बीच में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता वहाँ पहुँच गए और कार्यक्रम को रोक दिया I मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णा घाड्जे के साथ वहाँ पहुँचे युवाओं ने गोडसे के खिलाफ और गाँधी के पक्ष में नारे लगाये I

 

इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया I विडियो में एक महिला जो कि हिन्दू महासभा से जुडी हुई है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ये पूछते हुए दिखाई पड़ रही है कि ये साबित करके दिखाओ कि गोडसे ने गाँधी को मारा I बाद में ये दक्षिणपंथी भी गोडसे के पक्ष में नारे देने लगे I

इससे पहले कि ये स्तिथी और ख़राब होती बगसेवनिया पुलिस थाना जो कि इस इलाके का थाना है, की पुलिस वहाँ पहुँची I पुलिस वालों ने हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं से जन्मदिन मनाने की सामग्री को हटाने को कहा और दोनों गुटों को वहाँ से जाने को कहा I

बाद में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता पी के तिवारी ने मीडिया को बताया कि ये पूरा कार्यक्रम वह शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे थे और वह कांग्रेस के लोग थे जिन्होंने हंगामा शुरू किया I दूसरी तरफ़ यूथ कांग्रेस के घड्गे का कहना है कि वह इस तरह के कार्यक्रम को नहीं होने देंगे जहाँ गाँधी जी का अपमान किया जा रहा हो I

हिन्दू महासभा के राज्य अध्यक्ष कल्लू महाराज ने न्यूज़क्लिक को बताया “हमने ज़िला प्रशासन से अनुमति लेकर ही ये कार्यक्रम कराया था I गोडसे हिन्दू महासभा के सदस्य थे और हमें हक है कि हम उनकी जयंती मनाएं I”

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा “लोग मोहम्मद अली जिन्नाह को याद करते नहीं , नहीं करते क्या? तो हम क्यों गोडसे की जयंती नहीं मना सकते? पर पुलिस द्वारा बोले जाने के बाद हमने अनुमति के बावजूद ,कार्यक्रम को बीच में रोक दिया I

लेकिन पुलिस का कहना है कि गोडसे का जन्मदिन मानाने की अनुमति नहीं दी गयी थी I बगसेवानिया पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ललित सिंह डानगुर ने कहा “जब मुझे पता चला कि लोग  गोडसे की जयंती मना रहे हैं तो मै घटना स्थल पर पहुँचा I हमने देखा कि ये कार्यक्रम बिना ज़िला प्रशासन की अनुमति के मनाया जा रहा है I हमने ये कार्यक्रम रोका और उन्हें सलाह दी कि ऐसे कार्यक्रम बिना अनुमति के न आयोजित किये जाएँ I”

हिन्दू महासभा ने गोडसे की जयंती उनके ग्वालियर स्थित दफ्तर में मनाई , जहाँ गोडसे की मूर्ती भी स्थापित की गयी , इसे नवम्बर में ज़िला प्रशासन ने हटा दिया 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest