Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अरिजीत सिंह ने ममता बनर्जी के कहने पर ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाया? अमित मालवीय ने एडिटेड वीडियो किया शेयर

पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में दावा किया कि अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया गाना 'रंग दे तू गेरुआ' का इरादा वास्तव में सीएम ममता बनर्जी को ये याद दिलाने का था कि पश्चिम बंगाल का भविष्य भगवा है।
alt

गुरुवार, 15 दिसंबर को कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (KIFF) के 28वें संस्करण का उद्घाटन नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस दौरान बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सौरव गांगुली, बंगाल और मुंबई के कई राजनेता समेत फ़िल्मी हस्ती मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों में बंगाल के रहने वाले गायक अरिजीत सिंह भी थे. जब वो भाषण दे रहे थे तो ममता बनर्जी ने उनसे एक गाना गाने के लिए कहा और उन्होंने हामी भर दी.

इस संदर्भ में भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने अगले दिन एक ट्वीट शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि जब सीएम ने अरिजीत सिंह से कुछ गाने के लिए कहा, तो उन्होंने ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गीत चुना. पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में दावा किया कि अरिजीत सिंह का इरादा वास्तव में बनर्जी को ये याद दिलाने का था कि पश्चिम बंगाल का भविष्य भगवा है. (आर्काइव)

बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी इसी दावे के साथ 18 सेकंड का ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव)

इसी क्लिप को नीलकांत बख्शी ने भी ट्वीट किया था जो ट्विटर बायो में खुद को बीजेपी का ‘गौरवशाली कार्यकर्ता’ बताते हैं. (आर्काइव)

 

फ़ैक्ट-चेक

अगर इस वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि 10वें और 11वें सेकेंड के बीच एक कट है.

ऑल्ट न्यूज़ को पूरे उद्घाटन समारोह की लाइव रिकॉर्डिंग बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फ़ेसबुक पेज पर मिली.

गायक अरिजीत सिंह को माइक्रोफ़ोन पर 1 घंटे 23 मिनट 33 सेकेंड से 1 घंटे 25 मिनट 10 सेकेंड तक देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अरिजीत सिंह कहते हैं कि वो कुछ गाएंगे तो मंच से कोई ‘बोझेना से बोझेना’ (अरिजीत सिंह का एक लोकप्रिय बंगाली फ़िल्म का गीत) गाने का अनुरोध करता है. अरिजीत कहते हैं, “SRK मेरे सामने हैं, मैं कुछ और कैसे गा सकता हूं.. तो मैं जल्दी से दो लाइन गाऊंगा.”

इसके बाद अरिजीत सिंह बंगाली गीत और 2015 में आई शाहरुख खान अभिनीत फ़िल्म ‘दिलवाले’ के गीत ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ की एक-एक पंक्ति गाते हैं और भीड़ से तालियां बजती हैं. (1 घंटा 24 मिनट 30 सेकेंड पर) अमित मालवीय ने जो 18 सेकंड का वीडियो शेयर किया है उसमें बंगाली गीत को क्लिप कर दिया गया है.

अरिजीत सिंह का भाषण और गाने नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सुन सकते हैं:

https://vimeo.com/781759102

साभार: अल्ट न्यूज़

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest