कार्टून क्लिक: अब गड्ढे खोदने का नहीं भरने का वक़्त है!
कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत हुई है, इसमें 36 सीटें उन विधानसभा क्षेत्रों से हैं जहां से राहुल की भारत जोड़ो यात्रा निकली थी।
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ‘भारत तोड़ा यात्रा’ बताने वाली भाजपा ख़ुद कर्नाटक में पूरी तरह से टूट गई। बहुमत का दंभ भरने वाले मोदी जी 65 सीटों पर आकर गिर पड़े।
नतीजे आए तो पता चला कि राहुल जहां-जहां से गुज़रे वहां उनकी पार्टी ने 36 सीटें जीत ली। यानी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगे सड़कों पर गड्ढा खोदने की नियत रखने वाले लोग आज ख़ुद की राजनीति को गड्ढे में पा रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।