Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्राउंड रिपोर्ट: कोरोना काल में पूर्वांचल बेहाल

सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस, मुंबई ने पूर्वांचल के कुछ शहरों, मोहल्लों में लोगों से बात करके सच्चाई जानने की कोशिश की।
ग्राउंड रिपोर्ट: कोरोना काल में पूर्वांचल बेहाल

कोविड 19 की दूसरी लहर भयावह होगी ये तो खबरें आ रही थीं लेकिन हमारी सरकार की तैयारी और उसकी व्यवस्था ऐसे चरमरा जाएगी ये सोचा ही नहीं था। 1 मई को पहली बार रिकॉर्ड चार लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3523 की जान चली गई है। हमारे प्रधानमंत्री को विश्व रिकॉर्ड बनाने का बड़ा शौक है, और इस महामारी में भी हमारा देश विश्व रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। भारत से पहले सिर्फ अमेरिका ही ऐसा देश था जहा एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड विश्व गुरु भारत के नाम आ गया है। 

देश में कोविड 19 की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। रोज़ कोरोना के नए मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी से लोग दहशत में हैं। बड़े शहरों और बड़े बड़े लोगों की ख़बरें तो समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों में आ रही हैं, लेकिन छोटे शहरों, कस्बों और गरीबों पर जो गुज़र रही है वो कहीं सुनाई नहीं दे रहा है। सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस, मुंबई ने पूर्वांचल के कुछ शहरों, मोहल्लों में लोगों से बात करके सच्चाई जानने की कोशिश की। आजमगढ़ के मुबारकपुर, मऊ के कस्बा घोसी, वाराणसी के सराइय्या जो बुनकर बहुल इलाके हैं, वहाँ के लोगों ने जो बताया वो दिल दहला देने वाली ख़बरें हैं। लोग ऑक्सीजन की कमी से ज़्यादा मर रहे हैं। इन मौतों का ज़िम्मेदार कौन है ये बताना ज़रूरी नहीं है। 

सरैया की सामाजिक कार्यकर्ता कैसर बानो बताती हैं कि बहुत बुरा हाल है। घर घर में दो–तीन लोग मर रहे हैं। सुबह सास का इंतेकाल हुआ तो शाम को बहू गुज़र गई। कब्रिस्तान में लाइन लगी हुई है। कब्र खोदने वाले भी अब नहीं मिल रहे हैं। काम धंधा भी बंद है कहीं से कोई मदद भी नहीं मिल रही है। 

मऊ ज़िला के घोसी कस्बे में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आकिब बताते हैं, कि रोज़ की मौतों को देख कर रूह काँप जा रही है। घोसी कस्बे की आबादी लगभग 50 हज़ार होगी और गत 10-15 दिनों से रोज़ 6 से 8 लोग मर रहे हैं, जिसमें ज़्यादातर ऑक्सीजन न मिलने के कारण खत्म हो रहे हैं। कई घटनाओं को बताते हुए एक दर्दनाक वाकया जो कुछ रोज़ पहले हुआ उसके बारे में बताया, कि एक भाई की तबीयत ख़राब हुई ऑक्सीजन नही मिला इंतेकाल कर गए। उनकी माँ की तबीयत बिगड़ी उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिला दो रोज़ में वो चली गईं। दूसरा बड़ा भाई बीमार हुआ उसे लेकर बहुत कोशिश हुई वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिला वो भी इंतेकाल कर गए। एक ही घर में तीन मौत देख कर लगता है सब खत्म हो गया है। दूसरी घटना एक पति पत्नी और उसकी 9 साल की बच्ची की है। ये लोग मज़दूर थे। बीवी के सामने कोरोना से संक्रमित मियां ने दम तोड़ दिया, दूसरे दिन बीवी जो प्रेग्नेंट थी उसने जो बच्चा पैदा किया वो कुछ घंटे में मर गया और बाद में ऑक्सीजन न मिलने के कारण माँ भी चल बसी। अब इस परिवार में सिर्फ नौ साल की बच्ची है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। आगे आकिब बताते हैं कि एक तरफ तो लोग मर रहे हैं दूसरी तरफ जनाज़े की नमाज़ पढ़ने वालों की कमी नहीं है, मना करने पर उलटे नाराज़ होते हैं। न मास्क लगाते हैं न ही दूरी बना कर कब्रिस्तान जाते हैं। दिन भर कब्रिस्तान में आने वालों की लाइन लगी है। 


आकिब आगे कहते हैं कि मऊ के ऑक्सीजन प्लांट से दूसरे ज़िले आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर को ऑक्सीजन सप्लाइ हो रहा है और मऊ के लोगों को नहीं मिल रहा है। लोग आक्सीजन के लिए लाइन लगाते हैं और लम्बी लाइन के बीच से ही कुछ लोग चले जाते हैं, ये कहते हुए कि मरीज खत्म हो गया अब ज़रूरत नहीं है। सरकारी अस्पताल की हालत और भी ख़राब है। घोसी के सदर अस्पताल में सिर्फ चार सिलेंडर आता है। न बेड है, न दवाई और न ही ऑक्सीजन, वेंटिलेटर तो दूर की बात है। 

मऊ में 15 अप्रैल को चेयरमैन, एसडीएम व अन्य अधिकारियों की बैठक जो कोरोना पर बुलाई गई थी उसमें आकिब को भी एक सामाजिक कार्यकर्ता के नाते बुलाया गया। इस मीटिंग में नाली, खरंजा पर बात हो रही थी जब आकिब ने टोका कि कोविड पर बात करिए, यहां ऑक्सीजन नहीं है, बेड और दवाई नहीं है लोग मर रहे हैं, तो अधिकारियों ने डांटा और चुप करा दिया, इसके बाद आकिब ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया आकिब के साथ साथ ही दो भाजपा के नेताओं ने भी मीटिंग से वॉकआउट कर दिया। सरकार की कोरोना से लड़ने की ऐसी तैयारी ही हमें ऐसे भयावह तस्वीरें दिखा रही हैं। सरकारी अस्पताल में जिस दिन कोरोना से सिर्फ दो मौतों को दिखाया गया था वहीं सच्चाई ये है, कि मौतें कहीं ज़्यादा थीं। सरकार कोविड से कम साँस की बीमारी से हुई मौते ज़्यादा दिखा रही है। कोविड अस्पताल बनाया गया है लेकिन दूसरे दिन ही नोटिस लगा दिया कि यहाँ बेड नहीं है और न ही ऑक्सीजन है, ऐसा आकिब का कहना था। 

आजमगढ़ के मुबारकपुर से सलमान एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। फोन से बात करने पर बताया कि 40% लोगों की मौतें सभी समुदाय के लोगों को मिला कर हो रही हैं। स्थिति भयानक है। अधिकतर लोगों की जाने ऑक्सीजन न मिलने की वजह से हो रही है। सलमान आगे बताते हैं कि रोज़ 12 से 15 लोग तो उन्हे ही फोन करके ऑक्सीजन की मांग करते हैं। कब्रिस्तान और शमशान घाट दोनों जगह लोगों की भीड़ है। 

एक तरफ पूर्वांचल के लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 1 मई को दावा किया कि प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हम सरकार से पूछते हैं कि आखिरकार सच्चाई क्यों नहीं बताई जा रही है? सरकार जनता के पैसे का उपयोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, कुम्भ और मंदिर निर्माण पर क्यों कर रही है। 22 लाख वर्ग फीट भूभाग पर सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन और सचिवालय समेत अन्य इमारतों का निर्माण होना है. इस परियोजना पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इस लॉकडाउन में दिल्ली में सब कामकाज बंद है लेकिन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। समय आ गया है कि हम भारत के लोग तय करें कि हमें क्या चाहिए, अस्पताल, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, दवाई जैसी स्वास्थ्य सेवाएं या सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निर्माण? हमें सरकार से सवाल तो करना ही है साथ ही दबाव भी बनाना है कि वो अनावश्यक कार्यों पर हो रहे खर्चों को फिलहाल रोके और लोगों की जान कैसे बचाई जाय इस पर कार्य करे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest