Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्रिकेट: नहीं रहे स्पिन के जादूगर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न का निधन हो गया है। ख़बरों के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।
क्रिकेट: नहीं रहे स्पिन के जादूगर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। ख़बरों के मुताबिक जब वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा तब वो थाइलैंड में अपने विला में थे जहां उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया था। शेन वॉर्न के मैनेजमेंट ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी मौत थाईलैंड के कोह सामुई में हुई।   

आपको बता दें कि शेन वॉर्न ने मौत वाले दिन यानी शुक्रवार की सुबह ही ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया था, किसे पता था कि ये उनका आखिरी ट्वीट होगा।

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, आईसीसी ने अपने ट्वीटर की प्रोफाइल फोटो को बदलकर शेन वॉर्न की फोटो लगा ली है और वॉर्न की एक तस्वीर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

शेन वॉर्न के निधन पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर दुखा जताया, बीसीसीआई ने वॉर्न की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा ‘’ ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर शेन वार्न के निधन से आज पूरा क्रिकेट जगत वीरान हो गया है। बीसीसीआई, चैंपियन क्रिकेटर के खोने पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने अपनी कला से खेल को आगे बढ़ाया।‘’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर शेन वॉर्न के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘’ मैं वास्तव निशब्द हो गया हूँ, यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक बहुत बड़े दिग्गज और चैंपियन हमें छोड़कर चले गए हैं। RIP शेन वार्न…. अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है’’

आपको याद दिलाते चलें कि पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा था, जिसमें शेन वॉर्न ही कप्तान थे, इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी राजस्थान रॉयल्स की सह मालकिन थी, यही कारण है कि शेन वॉर्न के निधन पर वो भी बेहद दुखी हैं, उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया।

विश्व के महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने भी वॉर्न की मौत पर दुख जताया, उन्होंने लिखा कि ‘’ इस ख़बर पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मैं सच में स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा मैं अपने जज्बातों को बयां नहीं कर सकता, वॉर्न का निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है।‘’

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी ट्वीट कर दुख जताया।

भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी शेन वॉर्न के लिए भावुक पोस्ट लिखा और ट्वीट कर दुख जताया।

1992 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, 2007 में हुए थे रिटायर

शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।

वॉर्न के नाम 700 से ज्यादा विकेट

वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 145 टेस्ट में 708 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम 194 मैच में 293 विकेट हैं। वॉर्न ने 1999 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पहला विकेट- पहला टेस्ट- रवि शास्त्री (इंडिया)

100वां विकेट- 23वां टेस्ट- ब्रायन मैकमिलन (साउथ अफ्रीका)

200वां विकेट- 42वां टेस्ट-हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका)

300वां विकेट- 63वां टेस्ट-जैक कालिस (साउथ अफ्रीका)

400वां विकेट- 92वां टेस्ट- एलेक स्टीवर्ट (इग्लैंड)

500वां विकेट- 108वां टेस्ट-हसन तिलकरत्ने  (श्रीलंका)

600वां विकेट- 126वां टेस्ट- मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)

700वां विकेट- 144वां टेस्ट- एंड्र्यू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)

इस गेंद ने शेन वॉर्न को ‘’शेन वॉर्न’’ बनाया

1993 की एशेज सीरीज थी। शेन वॉर्न पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर थे। और तो और यह उनकी पहली गेंद थी। वॉर्न आए और इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग की गिल्लियां बिखेर दीं। गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई। और ऑफ स्टंप से जाकर टकराई। गैटिंग स्पिन के अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन इस गेंद पर वह कुछ नहीं कर सके। गेंद इतनी कमाल थी इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest