इंडियाबुल्स की कहानी : 'सब मिले हुए हैं जी!'
जब से अखबारों में मीडिया पर इंडियाबुल्स से जुड़े किस्से सामने आने लगे हैं तब से केजरीवाल का प्रसिद्ध वाक्य याद आता है 'सब मिले हुए हैं जी'
इंडिया बुल्स के मालिक हैं समीर गहलोत, समीर गहलोत की गिनती भारत के टॉप 100 अमीरों में 29 वें स्थान पर होती हैं। भारत में सबसे युवा 5 मल्टी मिलेनियर में उनका नाम शामिल हैं,समीर के पिता बलवान सिंह गहलोत एक्स आर्मी मैन है और अब खनन कारोबार से जुड़े बताए जाते हैं।
समीर गहलोत की माताजी हैं, बीजेपी की नेता कृष्णा गहलोत, जो इस वक़्त हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की अध्यक्ष हैं। कृष्णा गहलोत का हरियाणा बीजेपी में बहुत रूतबा है।
नरेंद्र गहलोत समीर गहलोत के भाई हैं। नरेंद्र गहलोत दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं। ये 25 जुलाई, 2012 को इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड के एमडी बने। वो इंडियाबुल्स इन्श्योरेंस एजेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के भी डायरेक्टर हैं।
नरेन्द्र गहलोत की शादी हुई है ज्योति मिर्धा से जो नागौर में कांग्रेस की कद्दावर नेता मानी जाती है, ज्योति 2009 में इसी क्षेत्र से सांसद भी रही है ओर पाँच बार सांसद रहे कांग्रेस के बड़े जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती है।
ज्योति मिर्धा की बहन हेमश्वेता मिर्धा की शादी दीपेंद्र हुड्डा से हुई है, जो पूर्व सीएम कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा के बेटे हैं। ऐसे में बीजेपी के गहलोत परिवार और हुड्डा के बीच सीधा संबंध है, अमेरिका में पढ़ाई करने वाली श्वेता ने कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम किया है। इनमें इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंडिया बुल्स और रॉबर्ट हाफ इंटरनेशनल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
यानी पूरा परिवार ही राजनीति से जुड़ा हुआ है, क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सब एक ही हैं। बहरहाल यह तो हुई राजनीति की बातें लेकिन यह इंडिया बुल्स का मामला आखिर है क्या?
पिछले कुछ महीनों में इंडिया बुल्स में गड़बड़ी के कई आरोप लगे हैं। इस ग्रुप पर लगभग 87 हजार करोड़ रुपये का कर्जा है। अर्थव्यवस्था के उभरते हुए क्षेत्रों में इंडियाबुल्स जिस तरह से कदम बढ़ा रही थी, वह वाकई चौंकाने वाला है कि कैसे एक डॉट कॉम से शुरू करने वाली कंपनी एक दशक की अवधि में अपना व्यावसायिक साम्राज्य इतना अधिक फैला सकती है? लेकिन अब इसकी असलियत सामने आने लगी है।
पिछले साल जब IL&FS का मामला सामने आया था, उसके बाद से IL&FS संकट के कारण देश का पूरा NBFC सेक्टर संकट में आ गया है। IL&FS डिफॉल्ट के बाद अब तक भारत की टॉप 20 NBFC की तीन लाख करोड़ की पूंजी नष्ट हो चुकी है। उससे एक-एक करके बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के घपले घोटाले सामने आ रहे हैं।
इसी कड़ी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का नाम सबसे बड़ा है।
इंडिया बुल्स के मामले में ताजा घटनाक्रम यह हैं कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी IBHFL से जुड़े फंड हेराफेरी मामले में केंद्र सरकार व आरबीआइ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है . एनजीओ सिटीजंस व्हिसल ब्लोअर फोरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने प्रवर्तकों और ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के माध्यम से बड़ी कॉरपोरेट समूह के स्वामित्व वाली कंपनियों को संदिग्ध कर्ज दिया। IBHFL के खिलाफ़ हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है। उसमे कहा गया है कि इस कम्पनी ने नियमों का उल्लंघन कर कई अनियमितताएं की हैं दायर याचिका में कहा गया है कि बीते कई वर्षो से IBHFL ने विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों से मोटे कर्ज लिए। इस तरह उसने जनता का पैसा और IBHFL के अंशधारकों व निवेशकों का पैसा बड़े कॉरपोरेट समूहों के स्वामित्व वाली कंपनियों को संदिग्ध कर्ज के रूप में देकर उसे दांव पर लगाया गया इस कर्ज की हेराफेरी कर के इंडियाबुल्स के प्रवर्तकों की स्वामित्व वाली कंपनियों के खाते में डाल दिया गया। इसका मकसद उनकी निजी संपत्ति को बढ़ाना था। कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 दिसंबर को तय की है।
दअरसल इंडिया बुल्स जैसी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सरकारी बैंकों से कर्ज लेकर आगे छोटी कंपनियों को कर्ज देती हैं। लेकिन ऐसा करते वक्त वे जिन कंपनियों को कर्ज देती हैं, उनका न तो वित्तीय आकलन करती हैं और न ही कर्ज के बदले किसी तरह का जमानत लेती हैं। इसी की आड़ में अक्सर ये कंपनियां मुखौटा कंपनियों को कर्ज देकर फंड का डाइवर्जन कर लेती हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और उसके सहयोगियों पर वित्तीय घोटाले मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी लंबे समय से मुखर हैं। बीते महीने सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया था। इस लेटर में दावा किया गया कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस जानबूझ कर वित्तीय पतन और दिवालियापन की तरफ बढ़ रही है, जो रियल एस्टेट, बैंकिंग, शेयर बाजार आदि में भ्रष्टाचार का मसला है। इसमें 1 लाख करोड़ रुपये की चपत निवेशकों को और राष्ट्रीय हाउसिंग फाइनेंस बोर्ड को लगी है। सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक इंडियाबुल्स ने 100 से अधिक शेल कंपनियां बनाई, जिन्होंने NHB से कर्ज लिया। फिर इस कर्ज को महाराष्ट्र, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और चेन्नई की कई रीयल एस्टेट कंपनियों को दे दिया गया।
इंडियाबुल्स ने इन आरोपों को गलत करार दिया कंपनी ने स्वामी के खत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडियाबुल्स को NHB को कोई कर्ज नहीं चुकाना है और कहा कि इंडियाबुल्स की प्रतिष्ठा को खराब करने और लक्ष्मी विलास बैंक के साथ उसके विलय में बाधा उत्पन्न करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं। दरअसल लक्ष्मी विलास बैंक को जल्द ही इंडियाबुल्स खरीदने वाली है। अप्रैल 2019 में लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय की घोषणा की थी। लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की लक्ष्मी विलास बैंक के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है। विलय की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरबीआई, सेबी समेत अन्य संस्थाओं की मंजूरी जरूरी है। इस प्रक्रिया में 6 से 8 महीने तक का समय लग सकता है।
लेकिन यहाँ यह जान लेना समीचीन है कि लक्ष्मी विलास बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थसारथी मुखर्जी ने पिछले महीने अगस्त में अचानक इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक अभी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की लक्ष्मी विलास बैंक में विलय की योजना पर फैसला नहीं कर पाया है।
वैसे भी रिजर्व बैंक रॉयल्टी क्षेत्र से संबंध रखने वाली इकाइयों को बैंकिंग क्षेत्र के लिए अनुमति देने से हिचकिचाता रहा है। अब तो लक्ष्मी विलास बैंक में भी 790 करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। इससे भी इस विलय के सौदे पर कई सवाल खड़े हो जाते हैं, पिछले दिनों पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक को कारोबार करने से रोक कुछ ऐसे ही मामले सामने आने के बाद लगाई गई थी इसलिए अब इस मर्जर पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं।
वैसे अब इंडियाबुल्स हाउसिंग के लगभग 1 लाख करोड़ के घोटालों के आरोप के सामने अब विजय माल्या ओर नीरव मोदी के कुछ हजार करोड़ के घोटाले बहुत छोटे मामले लगने लगे है!
ऐसा नहीं है याचिका में जो आरोप लगाए गए हैं, वह पहली बार लगे है। कुछ साल पहले बेहद मशहूर पनामा पेपर्स जब सामने आए थे, तब यह बात सामने आई थी कि मोस्सैक फोंसेका के ज़रिये अस्तित्व में आईं कुछ कंपनियां संबद्ध देशों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नशीले द्रव्यों के व्यापार, धोखाधड़ी और कर चोरी में शामिल रही हैं। इन कम्पनियों में भारत के 50 बड़े लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, डीएलएएफ के कुशल पाल सिंह, गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी ओर इंडिया बुल्स के समीर गहलोत का नाम भी शामिल था।
इन्ही पेपर्स में नाम आने के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ आज जेल में चक्की पीस रहे हैं। लेकिन बड़े-बड़े नामों के सामने आने के बावजूद यहाँ पर न खाऊंगा न खाने दूँगा की बात करने वाली सरकार के कानों पर जू तक नही रेंगती हैं। यदि इन मामलों की जाँच समय रहते करवाई जाती तो आज यह नौबत ही नही आती।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।