चांद पर सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के बाद इसरो ने सूर्य के अध्ययन के लिए ‘आदित्य एल1’ रवाना किया
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश): भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) ने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के बाद एक बार फिर इतिहास रचने के उद्देश्य से शनिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ का यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया।
इसरो के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही 23.40 घंटे की उलटी गिनती समाप्त हुई, 44.4 मीटर लंबा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 11.50 बजे निर्धारित समय पर शानदार ढंग से आसमान की तरफ रवाना हुआ।
Visuals from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota following the launch of Aditya-L1, India's first solar mission.
(Source: @isro) #AdityaL1Launch pic.twitter.com/QBzHKgNjfi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
यह लगभग 63 मिनट की पीएसएलवी की "सबसे लंबी उड़ान" होगी।
Visuals of the PSLV rocket, carrying the Aditya L1 solar mission, after its launch from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota. So far all signals are healthy, as per ISRO.
(Source: @isro) #AdityaL1Launch pic.twitter.com/1O3PEPsPvD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1’ सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है। अंतरिक्ष यान, 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1’ के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। यह वहीं से सूर्य पर होने वाली विभिन्न घटनाओं का अध्ययन करेगा।
PHOTO | Aditya L1, India's first solar mission, launched from ISRO's Sriharikota spaceport in Andhra Pradesh.
(Source: @isro) #AdityaL1Launch #AdityaL1Mission pic.twitter.com/7sVkqyxzOz
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
पिछले महीने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ में सफलता प्राप्त कर भारत ऐसा कीर्तिमान रचने वाला दुनिया का पहला और अब तक का एकमात्र देश बन गया है।
VIDEO | Aditya L1, India's maiden solar mission, launched from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR in Sriharikota, Andhra Pradesh.
(Source: @isro) #AdityaL1Launch #AdityaL1Mission pic.twitter.com/PEwsUVp08E
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।