Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आज़मगढ़: पुलिस की 'पिटाई' से शख़्स की मौत के बाद तनाव, सपा ने सरकार को घेरा

मृत शोभनाथ के पुत्र धीरज चौहान ने तरवां थाना के दो सिपाहियों के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक को अर्ज़ी दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिटाई के दौरान शोभनाथ के बेहोश होने के बाद दोनों सिपाही मौक़े से भाग गए।
Shomnath death
शोभनाथ की मौत के बाद रोती-विलखती महिलाएं 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ठाटा ऊचहुंआ गांव में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से 50 वर्षीय शोभनाथ चौहान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है पुलिस की पिटाई के बाद शोभनाथ की हालत बिगड़ गई थी और शनिवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़ित का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया और परिवारजन 'मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों' के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शोभनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए जनता की सुरक्षा का मामला उठाया है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने इस मामले में दोनों पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है।

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा ऊचहुंआ गांव के शोभनाथ चौहान का 07 जनवरी 2023 को पड़ोस की एक महिला से विवाद हुआ था। शोभनाथ के भाई जुगनू चौहान और बेटा नीरज चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि "तरवां थाना के दो सिपाहियों से पड़ोसी महिला के अच्छे संबंध हैं। महिला के बुलाने पर तरवां थाने के दो सिपाही तत्काल ठाटा गांव पहुंचे और शोभनाथ चौहान को बुलाया। उस समय शोभनाथ खाना खा रहे थे। सिपाहियों के बुलाने पर वह तत्काल नहीं पहुंचे तो पुलिस उनके घर में घुस गई। शोभनाथ को मारते-पीटते हुए घर से बाहर निकाला और ग्रामीणों के सामने लात-घूसों से पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सिर में गंभीर चोट के चलते वह बेहोश हो गया था। मारपीट के दौरान कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो दोनों सिपाही मौके से फरार हो गए।"

पुलिस की 'पिटाई' से घायल शोभनाथ चौहान को पहले आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा चिंताजनक होने पर डाक्टरों ने शोभनाथ को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां भर्ती नहीं किए जाने पर लौटते समय रविवार की सुबह शोभनाथ चौहान की मौत मौत हो गई। रविवार को पीड़ित का शव ठाटा ऊचहुंआ गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। पुलिस की 'पिटाई' से मौत की सूचना पर तरवां पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने शव को देने से इनकार कर दिया। एसडीएम लालगंज सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शोभनाथ के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद परिवारजन शांत हुए। पुलिस ने देर शाम शोभनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तरवां के थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद का कहना है, "शोभनाथ चौहान एक महिला के घर में घुस गया था। महिला ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आत्मग्लानि में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बाद में परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए और रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।" हालांकि पुलिस की इस कहानी को गांव वाले सिरे से नकार रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय तरवां थाने के सिपाही शोभनाथ के साथ मारपीट कर रहे थे उस समय कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया है। शोभनाथ के बेहोश होने के बाद दोनों सिपाही मौके से  भाग निकले। शोभनाथ के पुत्र धीरज चौहान ने तरवां थाना के दो सिपाहियों प्रभात त्रिपाठी और प्रशांत पांडे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को अर्जी दी है। धीरज ने आरोप लगाया है कि "एक महिला की शिकायत पर पहुंची तरवां थाना पुलिस के सिपाहियों ने शोभनाथ चौहान को बुरी तरह से मारा-पीटा। तरवां के थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद से शिकायत की गई तो कार्रवाई करने के बजाय वह थाने के सिपाहियों को बचाने में जुट गए।"

ठाटा ऊचहुंआ गांव में तनाव की स्थिति है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस मामले में पुलिस ने शोभनाथ के पट्टीदारों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

इस बीच, आजमगढ़ में ग्रामीण की मौत की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "ये उप्र में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest