Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बनारस : गंगा-जमुनी तहज़ीब के कट्टर समर्थक बेचन यादव वर्षों से कर रहे मस्जिद की देखभाल

बनारस की तंग गलियों में स्थित ये ‘अनार वाली मस्जिद’ आज भी गुलज़ार है। बनारस जो हिंदू धर्म का पवित्र स्थान माना जाता है यहां एक मस्जिद और बगल में एक बाबा की मज़ार है।
banaras

बनारस की गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक और मिसाल है ‘अनार वाली मस्जिद’। आपको शायद सुनने में अजीब लगे की आज के इस नफ़रती माहौल में भी इस मस्जिद की देखभाल, सफ़ाई और सुरक्षा का काम एक हिंदू समाज के बेचन यादव करते है। ये मस्जिद बनारस के चौक थाने के क़रीब चौखम्बा में स्थित है। सीजेपी की टीम सच्चाई जानने के लिए चौखम्बा गई। मस्जिद को देखा और और देखभाल करने वाले बेचन यादव से बातचीत की।

बनारस की तंग गलियों में स्थित ये ‘अनार वाली मस्जिद’ आज भी गुलज़ार है। बनारस जो हिंदू धर्म का पवित्र स्थान माना जाता है यहां एक मस्जिद और बगल में एक बाबा की मज़ार है। मस्जिद के आंगन में बैठे 72 वर्षीय बाबा बेचन यादव ने मुलाकात के दौरान बताया कि ये ‘अनार वाली मस्जिद’ लगभग 700 साल पुरानी है। पचास साल से ये स्वयं इस मस्जिद की देखभाल कर रहे हैं। इनके पहले इनके पिताजी देखभाल किया करते थे। बचपन में बेचन अपने पिता के साथ मस्जिद आया करते थे। जब ये पूछा गया कि आपके बाद क्या होगा तो कहने लगे कि उनके पांच बेटों में जो सबसे छोटा है वो मस्जिद की देखभाल करेगा। 

एक सनातनी हिंदू धर्म के मानने वाले बेचन यादव सिर्फ देखभाल ही नहीं बल्कि रोज मस्जिद में झाड़ू लगाने व धुलायी करने का काम स्वयं करते है। लोग इन्हें बाबा कह कर बुलाते है। बाबा का कहना है कि “ईश्वर अल्लाह सब एक ही है कोई अलग अलग नहीं है। कोई हिंदू हो या मुसलमान सब समान है”। बातचीत के बीच में वो आगे कहते है कि “एक व्यक्ति गलत काम करता है तो सारे धर्म को बदनाम किया जाता है ये गलत है”। 
 
ये पूछने पर कि वो मस्जिद में कितने समय रहते है तो कहने लगे कि “मैं यहां साल के 12 महीने रहता हूं मेरा बेटा सुबह शाम खाना ले आता है। मैं वही खाता हूं”।  

बाबा से मिलने सभी धर्म के लोग आते है। मस्जिद में नमाज़ पढ़ी जाती है, जुमे के दिन ज्यादा लोग नमाज़ के लिए आते हैं। बाबा ने बताया कि जुमेरात के दिन बगल की मज़ार में बहुत लोग आते है, जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों होते है। 

आज के हालात पर सवाल करने पर कहने लगे कि इस देश को आज़ाद करने में हिंदू-मुस्लिम दोनों ने अपना खून बहाया और मैं चाहता हूं कि सब लोग मिलजुल कर रहें। मैं किसी भगवान या अल्लाह को नहीं मानता। मैं सबको मानता हूं मेरे पास एक बार बीजेपी के कुछ लोग आए थे और मुझसे कहने लगे कि तुम हिंदू होकर यहां मुस्लिम धर्म की मस्जिद की देखभाल करते हो। तो मैंने कहा मेरा धर्म बस इंसानियत है। अल्लाह-भगवान सब एक है। जो मेरी देखभाल करता है वही मेरा भगवान है।

बाबा के पास एक बकरा भी दिखायी दिया तो हमलोगों ने पूछा कि ये किसका है? तो उन्होंने बताया यह बहुत छोटा सा बच्चा था कहीं से आकर मेरे पास रहने लगा और मैंने इसको पाला और इस वक्त इतना बड़ा हो गया की बहुत सारे लोग आते हैं और कहते है कि बेच दीजिए। मैंने उनसे कहा नहीं मैंने इसको काटने के लिए नहीं पाला है।

बाबा से जब टीम ने पूछा कि बारिश होती है तो क्या यहीं रहते हैं तो उन्होंने कहा कि हम यहीं रहते हैं, घर नहीं जाते हैं। मेरे बच्चे मुझसे यहां मिलने यहां आते हैं, वे खाना वगैरह भी लेकर आते हैं। उनके खाने के बारे में पूछने पर वे कहते हैं हमेशा सादा खाना खाते हैं। वे आगे कहते हैं कि देश विदेश लोग यहां आते हैं। 

मस्जिद के निर्माण के बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि ये सात-आठ सौ साल पुराना है। उन्होंने कहा कि ये पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है। वे आगे कहते हैं कि हिंदू-मुसलमान राजनीतिक मामला है। कभी इधर बवाल तो कभी उधर बवाल। यही सब हो रहा है। ये कलयुग है, इसमें यही सब चलेगा। हम अपने विचार से चलते हैं। हमको इसमें खुशी मिलती है। हमें हर समाज के घर जाने में खुशी होती है। हर कोई इज़्ज़त करता है। उन्होंने बंगाल की रेप की घटना पर सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह गलत हुआ है। वे आगे कहते हैं कि हम किस नज़र से किसको देख रहे हैं ये हमारा कर्तव्य है। क़ल्ब साफ़ है तो हर चीज़ साफ़ है। करता एक है मारा जाता है सब। एक मुसलमान ग़लत करता है तो सारा मुसलमान निशाने पर आता है, एक हिंदू गलत किया तो सब हिंदू निशाने पर।  

आखिर में बाबा ने गांधी जी का एक भजन सुनाया-‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान’ यह दोहा हर इंसान को याद रखना चाहिए ये गांधी जी ने कहा था। आज हमारा कहना है कि बनारस वाले गंगा जमुनी तहज़ीब न भूलें और सब लोग मिल जुल कर रहें।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest