अदालतें सरकार को संसद द्वारा पारित क़ानून को अधिसूचित करने का निर्देश नहीं दे सकती : सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता के कुछ प्रावधान लागू करने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि अदालतें सरकार को संसद द्वारा पारित किसी कानून को अधिसूचित करने का निर्देश नहीं दे सकतीं।
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा, ‘‘संसद द्वारा पारित कानून को अधिसूचित करने का काम सरकार का है। यह अदालतों की शक्तियों से परे है। माफ कीजिए, यह नीति का मामला है। हम इस पर निर्देश नहीं दे सकते।’’
प्रधान न्यायाधीश ने इस संबंध में अपने फैसले के संदर्भ में कहा, ‘‘हम सरकार को यह आदेश नहीं दे सकते कि वे कानून को अधिसूचित करें।’’
शीर्ष न्यायालय सीमा बी कय्यूम द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें केंद्र को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता के एक हिस्से को अधिसूचित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।