Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे में हुए चोटिल, दिल्ली से लौट रहे थे घर

ऋषभ 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर जा रहे थे जब उत्तराखंड के रुड़की में उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। वे इस वक़्त देहारादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कार का 30 दिसंबर की सुबह को एक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ को देहारादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

कार का एक्सिडेंट होने के बाद ऋषभ की कार में आग भी लग गई थी। कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सीडेंट में उनकी कमर, माथे और पैर में चोट लगी है। 

हालांकि पुलिस ने कहा है कि उनकी हालत फ़िलहाल स्थिर है। 

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि 25 वर्षीय क्रिकेटर ने बताया है कि गाड़ी चलाते हुए उनकी आँख लग गई थी जिसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनकी जलती हुई कार देखी जा सकती है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest