इंसाफ़ की लड़ाई: एक मां की आपबीती
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 80 स्थित डिस्कवरी सोसाइटी में कुछ महीने पहले दर्दनाक घटना सामने आयी। सोसाइटी में अपनी मां के साथ रहने वाले छात्र आरवी ने आत्महत्या कर ली थी। वह डीपीएस सेक्टर 81 का छात्र था। परिवार वालों का आरोप है कि आरवी के साथ स्कूल के छात्र बहुत अधिक बुलिंग (छेड़छाड़, बदमाशी) करते थे। बुलिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। आरवी जिस स्कूल में पढ़ता था, उनकी मां आरती मल्होत्रा उसी स्कूल में ड्राइंग की टीचर थीं। आरती मल्होत्रा ने न्यूज़क्लिक के साथ अपना दर्द साझा किया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।