ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट गिरने से चार श्रमिकों की मौत
नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निर्माणाधीन आवासीय सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट के शुक्रवार को टूटकर गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गौतम बुद्ध नगर जिले के मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य श्रमिक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है।
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा, "4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 5 की हातल गंभीर है, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर टीम मौजूद है। घटना की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई… pic.twitter.com/h9RT8ScqD1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना बिसरख क्षेत्र में ‘आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी’ के निर्माणाधीन स्थल पर हुआ।
VIDEO | Several casualties feared as lift falls off at an under-construction building of Amrapali housing society in UP's Greater Noida. More details are awaited. pic.twitter.com/J8Kd8zhfy8
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2023
दीक्षित ने कहा, ''निर्माणाधीन स्थल पर इस्तेमाल की जा रही सर्विस लिफ्ट 14वीं मंजिल से टूटकर गिर गई।''
पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि सर्विस लिफ्ट के गिरने से घायल हुए नौ श्रमिकों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विपुल मंडल (45), अरुण मंडल (40), इश्तियाक (23) तथा आरिस (22) के रूप में की गई है।
सुनीति ने बताया कि कुलदीप पाल, अरवल, कैफ अली, अली मोहम्मद समेत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।