राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी बधाई
हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन तथा पुण्यतिथि होती है और उन्हीं की याद में यह दिन मनाया जाता है। इस माहमारी में सबसे अधिक किसी ने मानव जाति को बचाने में मदद की है तो वो है चिकित्सक । हालाँकि इस दौरान सैंकड़ो चिकित्सकों ने अपनी जान भी गंवा दी।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से मध्य जून में उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से करीब 730 चिकित्सकों की मौत हुई है। इनमें से बिहार में सर्वाधिक 115, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 38 चिकित्सकों की मौत हुई। आईएमए के अनुसार, कोविड-19 की पहली लहर में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।
चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को देश प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी। सभी ने इनके योगदान को अतुलनीय कहा।
प्रधानमंत्री ने चिकित्सक दिवस पर दी चिकित्सकों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि भारत ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है तथा दुनिया को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को मेरी शुभकामनाएं। चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की प्रगति सराहनीय है। भारत ने दुनिया को स्वस्थ रखने में योगदान दिया है।’’
On Doctors Day, my greetings to all doctors. India's strides in the world of medicine are commendable and have contributed to making our planet healthier.
Here is what I said during #MannKiBaat a few days ago. pic.twitter.com/KWw3WTrVAA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021
उद्धव ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों के योगदान को सराहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सा समुदाय को बृहस्पतिवार को बधाई दी और कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान दी गई सेवाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में पिछले डेढ़ साल से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने महामारी के दौरान गैर कोविड-19 मरीजों पर भी ध्यान देने के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की और उनसे महाराष्ट्र के लोगों को स्वस्थ रखने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करते रहने का अनुरोध किया।
डॉक्टर्समुळे कोविडविरुद्धच्या लढ्याचा गोवर्धन पेलणे शक्य झाले. या कठीण काळात जनतेला मोलाचा आधार दिल्याबद्धल महाराष्ट्र सदैव कृतज्ञ राहील. राष्ट्रीय डॉक्टर दिनाच्या सर्व डॉक्टरांना शुभेच्छा!
- मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 1, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। वे एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ लड़ रहे अग्रिम मोर्चे के योद्धा हैं। कई चिकित्सकों की संक्रमण की वजह से जान चली गयी और कुछ ने अपने परिवार के सदस्यों को ही खो दिया। उन्होंने मरीजों की सेवा में कई महीने समर्पित कर दिए।’’
ठाकरे ने कहा कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और चिकित्सकों की सेवा बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वे ग्रामीण इलाकों में हो या बड़े अस्पतालों में।
कोविड-19 के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का कर्ज ताउम्र नहीं चुकाया जा सकता।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में हमारे चिकित्सकों ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका यह कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हमारे सभी चिकित्सकों को सलाम, जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया। ’’
कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका ये कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते।
#NationalDoctorsDay पर हमारे सभी डॉक्टर्स को सलाम जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया। pic.twitter.com/BS7etnb41Y— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों को दी बधाई
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है।’’
Being a doctor is a pledge to serve mankind.
On National Doctor’s Day, we salute the heroic efforts of our courageous doctors who left no stone unturned to serve humanity irrespective of the odds. Time and again, we have witnessed their selfless efforts towards society.
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2021
ममता ने कोविड-19 के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत को किया धन्यवाद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत का धन्यवाद किया।
ममता ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती एवं पुण्यतिथि को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ चिकित्सक दिवस के मौके पर, मैं पश्चिम बंगाल के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। मैं पूरे चिकित्सा जगत को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जो इस कठिन समय में अथक सेवा कर रहे हैं। कोविड-19 का मुकाबला करने में उनका योगदान अद्वितीय है।’’
On the occasion of #DoctorsDay, I pay my humble tribute to former CM of WB, Dr. Bidhan Chandra Roy.
Extending my heartfelt gratitude to the entire medical fraternity who are tirelessly serving in these trying times. Their contribution in combating #COVID19 is unparalleled.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 1, 2021
पश्चिम बंगाल सरकार ने वैश्विक महामारी से लड़ने में उनके योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के अवसर पर राज्यव्यापी अवकाश घोषित किया है। वैश्विक महामारी के दौरान राज्य में सैकड़ों चिकित्सकों की संक्रमण से मौत हुई है।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।