Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ठाणे लिफ्ट हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर सात, मामला दर्ज

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि रविवार शाम हुए हादसे के बाद श्रमिक सुनील कुमार (21) को इमारत की बेसमेंट पार्किंग से जीवित निकाला गया था। कुमार को एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Lift accident
फ़ोटो साभार : HT

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना में एक और श्रमिक की मौत होने से इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि रविवार शाम हुए हादसे के बाद श्रमिक सुनील कुमार (21) को इमारत की बेसमेंट पार्किंग से जीवित निकाला गया था। कुमार को एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कापुरबावड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम सोनवणे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (2) (जल्दबाजी और लापरवाही से किया गया कृत्य), 337 (दूसरों की निजी सुरक्षा या जीवन को खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाना) और 338 (दूसरे की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यहां घोडबंदर रोड पर बालकुम इलाके में स्थित 40 मंजिला इमारत के निर्माण कार्यों के लिए बनाई लिफ्ट रविवार शाम को गिर गई थी। 

तड़वी ने रविवार को बताया था कि यह निर्माण कार्यों के लिए बनाई गई लिफ्ट थी, न कि नियमित लिफ्ट।

उन्होंने कहा था, ‘‘श्रमिकों ने 40वीं मंजिल पर वाटर-प्रूफिंग का काम पूरा कर लिया था और लिफ्ट में प्रवेश किया था, तभी शाम करीब साढ़े सात बजे लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर पी3 (पार्किंग में तीसरे स्तर के भूमिगत क्षेत्र) में जा गिरी।''

तड़वी के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लिफ्ट की एक सहायक केबल टूट गई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकल कर्मियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा तथा भूमिगत पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला।

तड़वी के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लिफ्ट की केबल कैसे टूटी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest