हिमाचल प्रदेश के चंबा और आसपास के ज़िलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
हिमाचल प्रदेश के चंबा और इसके आसपास के ज़िलों में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोकटा ने बताया कि भूकंप शुक्रवार रात आया जिसका केंद्र चंबा ज़िले में तिस्सा के पास धार मक्कान था।
मोकटा ने बताया कि कुछ सेंकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग डर के चलते अपने घरों से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि इस भूकंप के चलते अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई गई थी। इससे पहले भी राजधानी में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए जा चुके हैं। बता दें कि नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र रहा और पांच किलोमीटर इसकी गहराई बताई गई थी।
ज्ञात हो कि भूकंप के लिहाज़ से दिल्ली संवेदनशील इलाक़ों में माना जाता है, ऐसे में यहां पर तेज़ तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है।
भू-विज्ञान मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली में अगर रिक्टर स्केल पर छह से अधिक तीव्रता का भूकंप आता है तो बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हो सकती है। दिल्ली में आधे से अधिक इमारतें इस तरह के झटके को नहीं झेल पांएगी वहीं घनी आबादी की वजह से बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।