ट्विटर ने दिल्ली-मुंबई के कार्यालय बंद किए
ट्विटर इंक ने भारत में अपने तीन कार्यालयों में से दिल्ली और मुंबई के दो कार्यालयों बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। हालांकि एलन मस्क ने यह क़दम ख़र्चों में कटौती के लिए उठाया है, लेकिन कार्टूनिस्ट इरफ़ान ने इसे बीबीसी के भारत स्थित कार्यालयों पर इनकम टैक्स के सर्वे बनाम छापों से जोड़कर व्यंग्य पैदा करने की कोशिश की है। आपको मालूम है कि ट्विटर को लेकर भी मोदी सरकार की सख़्त निगाह है।
ट्विटर इंक ने भारत में अपने तीन कार्यालयों में से दो को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के खर्चों को कम करने के लिए लगातार बदलाव कर रहे हैं।
ट्विटर, ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 90 फ़ीसदी से अधिक क़रीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया था। अब उसने अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की है। अब ट्विटर का भारत में केवल एक कार्यालय बचा है बेंगलुरु में।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।