प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने को निकले तीन यात्रियों की सड़क हादसे में मौत, छह अन्य घायल
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। इस घटना में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई, छह यात्री घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक और घायल यात्री राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर क्षेत्र से निकले थे।
अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र में एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सजन (30), रुकदेव (45) और बस चालक अकरम रजा (28) की मौत हो गई, जबकि छह यात्री घायल हो गए हैं।
PHOTOS | Two people were killed and six others injured after a passenger bus met with an accident in Chhattisgarh's Bilaspur earlier today.
The passengers in the bus were going from Ambikapur to Raipur to attend PM Modi's meeting. The accident took place in the early hours when… pic.twitter.com/Ib5ru8EWIr— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2023
उन्होंने बताया कि घायलों में से एक लीलू गुप्ता सूरजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडल अध्यक्ष है।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 लोग बस में सवार होकर अंबिकापुर क्षेत्र से रायपुर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बस शुक्रवार तड़के पांच बजे जब बेलतरा गांव के करीब पहुंची, तब वह सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
बघेल ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन लोगों के बस हादसे में जान गंवाने से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।